
Dhamms caravan will move forward
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट। तथागत बुद्ध विहार शहाडोल जिला मुख्यालय में मप्र दक्षिण में शाखा का पुनर्गठन कार्यक्रम बी एच गायकवाड गुरुजी राष्ट्रीय सचिव एवं मप्र के पालक मंत्री दि बुध्दीस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के मुख्य मार्गदर्शन में 27 जुलाई कोसंपन्न हुआ। सस्थां के मप्र राज्य शाखा दक्षिण के अध्यक्ष आद. चरनदास ढेगंरे, कार्य.सचिव आद राजकपुर काबंले और आद.अशोक कुमार मेश्राम जिला सचिव शनिवार 26 जुलाई को बालाघाट से समारोह के लिए निकले थे लेकिन भारी बरसात के कारण नदी नाले उफान पर होने के कारण उनको वापस लौटना पडा,तो आद.बी एच गायकवाड गुरुजी ने शहडोल जिला शाखा का पुनर्गठन प्रदेश अध्यक्ष के ढेंगरे जी के साथ विचार विमर्श करके और कार्यक्रम में मान्यवर पदाधिकारी कार्यकर्ते इनकी उपस्थिती में कार्यकारणी का पुनर्गठन संपन्न किया गया।
जिसमें अध्यक्ष आद.प्रभाकर लोखंडे, महामत्रीं आनंद कुमार गजभिये, कोषाध्यक्ष अनुप सोनटक्के एवं पूरी कार्यकारणी की घोषणा की गई। कार्यकम में उपस्थित सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताने बडे उत्साह के साथ सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता का स्वागत किया और जल्द ही उपासीका धम्म प्रशीक्षण, कार्यकर्ता प्रशीक्षण शिविर और अंधश्रद्धा निर्मूलन शिवीर का आयोजन करेगें ऐसा अभीवचन नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रभाकर लोखंडे और उनके सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने दिया,शिविर में मुख्य अतिथि गायकवाड गुरुजी ने सारगर्भित रूप से संस्था के माध्यम से धम्म कार्य गतिमान करने के टिप्स दिए,उन्होंने कहा कि संस्था के प्रशिक्षण शिविरो के आयोजनो से धम्म का कारवां आगे बढेगा,इस अवसर पर कार्यकर्ता, विशेष कर महीला ओ की उपस्थिती सराहनीय रही।