
dhakad society surround jeetu, broke the glass of car,apologized
राष्ट्रमत न्यूज,भोपाल(ब्यूरो)। रतलाम में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले को धाकड़ समाज ने घेर लिया। उन्हें काले झंडे दिखाए। उनकी कार के शीशे मुक्के मारकर तोड़ दिए। इस घटना को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा नेताओं ने उन पर हमला किया। वहीं कांग्रेस ने स्टेशन रोड थाने में नामजद शिकायत की। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के लिए एफआईआर दर्ज की है।
वोट चोर, गद्दी छोड़’ जनसमर्थन यात्रा
दरअसल, पटवारी ने एक सभा में मंच से भाजपा से जुड़े मंदसौर के धाकड़ समाज के दो नेताओं को लेकर बयान दिया था। जिसके विरोध में नाराज समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया।जीतू पटवारी ने काफिला रोककर समाजजनों से उस बयान पर माफी मांगी। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने उन दो नेताओं के बारे में कहा, जिन्होंने शर्मसार करने वाला काम किया है। जीतू पटवारी ने समाज के लोगों को अपना रिश्तेदार बताया। वह रविवार को रतलाम में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ जनसमर्थन यात्रा में पहुंचे थे।
अप्राकृतिक कृत्य करने के आरोप
बता दें कि करीब 3 महीने पहले भाजपा से जुड़े नेता मनोहर धाकड़ का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे मंदसौर जिले में दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर महिला मित्र के साथ अश्लील हरकतें और डांस करते नजर आए थे। वहीं दो दिन पहले मंदसौर के ही अफजलपुर के बड़वन गांव में देवीलाल धाकड़ नाम के शख्स को पशु के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
कांग्रेस ने हमले की कराई FIR
जीतू पटवारी पर हमले के बाद कांग्रेस के प्रदेश महासचिव किशन सिंघाड़ की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। किशन सिंघाड़ ने स्टेशन रोड थाने पर जावरा जनपद के पूर्व अध्यक्ष रामविलास धाकड़ व मंडल अध्यक्ष अशोक धाकड़ के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने अभी सिर्फ अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की है। एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।