
Devendra government is demanding money back from the beneficiaries of girl sister scheme
मुंबई (ब्यूरो)। लड़की बहिन योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार जिन महिलाओ को पैसे दे रही है उनसे वापस लेने की तैयारी कर रही है। सरकार का मानना है कि कई अपात्र लोग इसका लाभ उठा रहे हैं।क्रास वेरिफिकेशन किया जाएगा। अपात्र लोगों के नाम काट दिये जाएंगे। जबकि लड़की बहिन योजना के दम पर महायुति को भारी सीटें मिली है। एनसीपी शरद पवार की पार्टी ने कहा है कि इसका विरोध करेंगे।लड़की बहिन योजना के तहत 21 से 65 साल की उम्र की ऐसी महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं, जिनके परिवार में वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है।
पैसे वापस करने को कहा जाएगा
सवाल यह है कि महायुति की सरकार ऐसा क्यों कर रही है? देवेंद्र फडणवीस की सरकार ऐसी महिलाओं का पता लगा रही है जिन्होंने अपात्र होने के बावजूद इस योजना का फायदा उठाया है। शनिवार को शिरडी में पत्रकारों के बातचीत के दौरान महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अदिति तटकरे ने कहा, “हम क्रॉस-वेरिफिकेशन की प्रोसेस शुरू कर रहे हैं। जो महिलाएं इस योजना के तहत पात्र नहीं हैं और फिर भी इस योजना का लाभ उठा रही हैं, उनसे पैसे वापस करने को कहा जाएगा।”
क्रॉस वेरिफिकेशन किया जा रहा
तटकरे अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी की नेता हैं। उन्होंने बताया, “5 इलाकों में क्रॉस वेरिफिकेशन किया जा रहा है। ढाई लाख रुपए से ज्यादा की सालाना इनकम वालों की जांच की जा रही है। सरकार को ऐसी भी शिकायतें मिली हैं कि जिन महिलाओं के पास चार पहिया गाड़ी है उन्होंने भी इस योजना का फायदा उठाया है। कई ऐसी विवाहित महिलाएं हैं जो महाराष्ट्र के बाहर रहती हैं, वह भी इस योजना का फायदा उठाने वालों में शामिल हैं।” मंत्री ने बताया कि इसके अलावा कुछ महिलाओं ने दो अलग-अलग सरकारी योजनाओं का फायदा उठाया है।
पैसे वापस करने शुरू कर दिए
फडणवीस सरकार की मंत्री ने कहा कि कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जो खुद आगे आई हैं और उन्होंने पैसे वापस करने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने ऐसी महिलाओं को धन्यवाद दिया क्योंकि वह महिलाएं इस योजना के लिए पात्र नहीं थी और उन्होंने ईमानदारी दिखाई। मंत्री ने बताया कि ऐसी महिलाओं की संख्या 4000 के आसपास है।मंत्री ने बताया कि इस मामले में की जा रही क्रॉस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को आगे भी जारी रखा जाएगा और जो भी पैसा लौटाया जा रहा है, उसे सरकारी खजाने में डाल दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि सरकार वाकई पैसे वापस ले रही है और हम इस मामले में वित्त और योजना विभाग के संपर्क में हैं।
एनसीपी ने कहा- करेंगे विरोध
आदिति तटकरे के बयान को लेकर एनसीपी (शरद पवार) के प्रवक्ता महेश तापसे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। तापसे ने कहा कि उनकी पार्टी महायुति की सरकार को महिलाओं का अपमान नहीं करने देगी। उन्होंने कहा, सरकार ने पहले बिना जांच के ही पैसे बांट दिए और ऐसा जानबूझकर और महिलाओं के वोट हासिल करने के लिए किया गया। अब जब सरकार बन गई है तो महिलाओं के साथ ऐसा सूलूक किया जा रहा है। यह उनके साथ अन्याय है और हमारी पार्टी इसका विरोध करेगी।