
Development of nihara prdesh in lively tableaux
बालाघाट । 76 वाँ राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस धूमधाम और पूरे उत्साह व उमंग के साथ मुलना स्टेडियम पर मनाया गया। मुख्य समारोह में कलेक्टर मृणाल मीना ने 76 वाँ झंडावंदन किया। इसके साथ ही राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित होने वाली गतिविधियां परंपरानुसार अपनी गरिमामयी प्रस्तुतियों में साथ पूरा उत्साह और उमंग देखने को मिला। मुलना स्टेडियम पर गणतंत्र दिवस की हर एक गतिविधि यादगार और शानदार रही। यहां परेड का निरीक्षण, मुख्यमंत्री संदेश वाचन के साथ ही परेड की गई। मार्च पास्ट जब मंच से गुजरा तो हर एक मन में देशभक्ति का जज़्बा जागा। इसके साथ ही स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां कई बार देश की संस्कृति और विरासत का ध्यान आकृष्ठ कराती रही। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री मीना व जिले के सम्माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया सम्मान भी सर्वोत्तम रहा।
एक स्वर में राष्ट्र भक्ति का परिचय
कार्यक्रमानुसार ठीक 9 बजे झंडावंदन पश्चात राष्ट्रगीत के तुरंत बाद मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री मीना, एसपी नगेन्द्र सिंह और परेड कमांडर श्री कमलेश परस्ते द्वारा परेड निरीक्षण के समय मौसम में अचानक ठंडी-ठंडी सर्द हवाओं ने मनमोहक और यादगार बना दिया। मुख्य अतिथि द्वारा जिला पुलिस बल सहित हॉक फोर्स और एनसीसी जवानों से सजी 14 टुकड़ियों को दी गई सलामी रोमांचित कर गई। इसके पश्चात मुख्यमंत्री का संदेश वाचन और फिर शांति के प्रतीकों को हवा में उड़ाना राष्ट्रीय पर्व की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शांति व सद्भाव का संदेश दिया। हर्ष फायर की ध्वनि के साथ ही राष्ट्रगान ने पूरे स्टेडियम में एक स्वर में राष्ट्र भक्ति का परिचय दिया। फिर प्लाटून कमांडरों से परिचय लिया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में सांस्कृतिक गौरव
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत व्यायाम प्रदर्शन का संदेश के साथ हुई। इसमें छोटे छोटे स्कूली विद्यार्थियों ने अपने व्यायाम से कहा कि गलत मत कदम उठाओ,सोच कर चलो। राह की मुसीबतों को पार कर चलो। इसके पश्चात दादावाड़ी जैन स्कूल के द्वारा वंदेमातरम नृत्य प्रस्तुति में अनेकता में एकता का संदेश दिया गया। फिर महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उमावि की बालिकाओ ने अपना ओजस्वी नृत्यगान प्रस्तुत कर अचंभित कर दिया। इस तरह उत्कृष्ठ विद्यालय, कन्या परिसर गोंगलाई ऑयर सीएम राइज स्कूल के विद्यार्थियों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के द्वारा गौरवांवित महसूस कराया।
बालाघाट में हुए विकास को झांकियों में किया प्रदर्शित
मुख्य समारोह में झांकियों के द्वारा केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं का ऐसा प्रदर्शन हुआ। जिससे बालाघाट में योजनाओं के माध्यम से विकास के कार्यो को रेखांकित किया गया। इसमें 17 विभागों के द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं से जिले सहित नागरिकों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख दिखाया गया।
परेड में सीआरपीएफ व एनसीसी जेएसटी प्रथम
मुख्य समारोह में नृत्य, परेड व झांकियों के बीच खांसा उत्साह नजर आया। सभी विभागों ने अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार भी पाये। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में गोंगलाई कन्या परिसर तृतीय, सीएम राइज द्वितीय और शा.उत्कृष्ठ विद्यालय प्रथम स्थान पर रहा। इसी तरह झांकियों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तृतीय,जिला पंचायत द्वितीय और वन विभाग की वन संरक्षण से समृद्धि तक झांकी प्रथम स्थान पर रहीं। परेड सीनियर में जिला पुलिस बल तृतीय, हॉक फोर्स द्वितीय और 123 वी बटालियन सीआरपीएफ प्रथम स्थान पर तथा जूनियर वर्ग में सीएम राइज सछूल जूनियर एनसीसी तृतीय,उत्कृट विद्यालय जूनियर एनसीसी द्वितीय और जटाशंकर महाविद्यालय सीनियर एनसीसी प्रथम रही। इसके अलावा शासकीय भवनों पर राष्ट्रीय पर्व पर थीम अनुसार सर्वोत्तम रोशनी करने वाले विभागों में जिला पंचायत तृतीय, कलेक्टर कार्यालय द्वितीय और एसडीएम कार्यालय भवन में की गई रौशनी प्रथम स्थान पर रहीं। इस सभी को प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान की गई।
मुख्य समारोह में इनकी रही उपस्थिति
मुख्य समारोह का आनंद शहर के गणमान्य नागरिकों विद्यार्थियों के अभिभावकों शासकीय अधिकारी कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में यादगार रहा। इसमें मुख्य रूप से आईजी संजय कुमार, डीआईजी मुकेश श्रीवास्तव,जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दिनेश चंद्र थपलियाल, विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, पूर्व कैबिनेट मंत्री गौरी शंकर बिसेन, पूर्व राज्य मंत्री रामकिशोर नानू कावरे सहित नगर में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।