
Deputy jailar hit the prisoner with kick for not giving money
इंदौर। इंदौर की महू उपजेल में डिप्टी जेलर मनोज चैरसिया को एक कैदी से मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो पुराना है। लेकिन वीडियो सामने आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि डिप्टी जेलर कैदी से पैसा मागा था। उसने उनके हिसाब से पैसा नहीं दिया था इसलिए उसके साथ जानवरों सा बर्ताव किया। वीडियो को कलेक्टर के समक्ष आने के बाद डिप्टी जेलर के खिलाफ एक्शन लिया गया।
जमीन पर पटक दिया
काली टीशर्ट पहने डिप्टी जेलर चौरसिया ने पहले कैदी को जमीन पर पटक दिया। उसके गले पर पैर रखा। चेहरे पर भी लातें मारी। इतना ही नहीं डिप्टी जेलर ने कैदी की गर्दन को अपने दोनों पैरों के बीच फंसा लिया। जिसके बाद पास में खड़ा सिपाही भी उसे लात मारते दिख रहा है। वीडियो में डिप्टी जेलर मनोज चौरसिया के साथ सिविल ड्रेस में जेल प्रहरी दया किशन कुशवाह और सिपाही महेंद्र कुशवाह भी नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद डिप्टी जेलर मनोज चौरसिया को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जेल अधीक्षक इंदौर अलका सोनकर के निर्देश पर की गई है।
कैदी ने कलेक्टर को सौंपा वीडियो
मामले का खुलासा तब हुआ जब 7 साल तक जेल में बंद रहे एक कैदी राजेंद्र चौहान ने 8 फरवरी को वीडियो समेत इंदौर कलेक्टर कार्यालय में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।शिकायत में जेलर डिप्टी जेलर मनोज चौरसिया पर आरोप लगाया गया है कि उसने कैदी से मोटी रकम की मांग की। कैदी जब उसका भुगतान नहीं कर पाया ताे फिर उसे बेरहमी से पीटा।
इस मामले में जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया