
demonstration of angry students in agricultural college
रीवा। कृषि महाविद्यालय में शनिवार को बीएससी एग्रीकल्चर फाइनल ईयर के छात्रों ने एजुकेशनल टूर की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। छात्रों का कहना है कि प्रदेश के अन्य कृषि महाविद्यालयों की तरह उन्हें भी शैक्षणिक दौरे पर भेजा जाए, लेकिन कॉलेज प्रबंधन उनकी मांग को लगातार नजरअंदाज कर रहा है।कॉलेज के डीन एस.के. त्रिपाठी ने सफाई देते हुए कहा कि बीएससी एग्रीकल्चर चौथे वर्ष के छात्रों के लिए एजुकेशनल टूर का प्रावधान है, लेकिन इस बार कॉलेज को इसके लिए आवश्यक बजट नहीं मिला है।
छात्रों ने आरोप लगाया
छात्र सुधांशु राठौर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हमने मध्य प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार प्रवेश परीक्षा पास कर कॉलेज में एडमिशन लिया। अगर इस कॉलेज का एक्रीडिटेशन ही नहीं है, तो फिर हमें इसमें अलॉट क्यों किया गया?” छात्रों का कहना है कि वे अपनी पढ़ाई से जुड़े व्यावहारिक ज्ञान और फील्ड एक्सपोजर से वंचित हो रहे हैं, जो कि उनके करियर के लिए जरूरी है।प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि वे कई बार कॉलेज प्रशासन से एजुकेशनल टूर की मांग कर चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें यह कहकर टाल दिया जाता है कि कॉलेज को अब तक पूर्ण मान्यता (एक्रीडिटेशन) नहीं मिली है, इसलिए छात्रों को टूर पर नहीं भेजा जा सकता।
कॉलेज के पास बजट नहीं-डीन
इस पूरे मामले पर कॉलेज के डीन एस.के. त्रिपाठी ने सफाई देते हुए कहा कि बीएससी एग्रीकल्चर चौथे वर्ष के छात्रों के लिए एजुकेशनल टूर का प्रावधान है, लेकिन इस बार कॉलेज को इसके लिए आवश्यक बजट नहीं मिला है। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्टाफ की कमी के कारण कॉलेज को अब तक पूर्ण मान्यता नहीं मिल पाई है, जिसके चलते कई सुविधाओं का अभाव है।