
नई दिल्ली (ब्यूरो)।पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हुई हिंसा से तनाव चरम पर पहुंच चुका है। अभी तक इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हुई है। 18 पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने प्रभावित क्षेत्रों मे केन्द्रीय बलों की तैनाती के आदेश दे दिये है। बीएसएफ की आठ कंपनियां और एक हजार पुलिस कर्मी तैनात किये गए हैं। वहीं शुभेन्द्र अधिकारी दावा कर रहे हैं कि पश्चिम बंगाल से हिन्दुओं को पलायन शुरू हो गया है। मुर्शिदाबाद फिर से जलने लगा है। इसके पीछे एक सोची समझी साजिश के साथ ही रणनीति थी जिसकी वजह से ऐसा सब हो रहा है। उग्र प्रदर्शन का हिस्सा बन रहे हैं मुस्लिम। इससे तनाव की स्थिति बन रही है।
तीन लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हुई हिंसा से तनाव चरम पर पहुंच चुका है। अभी तक इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हुई है, 18 पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं। इस समय केंद्रीय बल की 8 टीमें बंगाल में तैनात कर दी गई हैं, कलकत्ता हाई कोर्ट ने भी नाराजगी जाहिर की है। सीएम ममता बनर्जी का आरोप है कि राजनीति से प्रेरित होकर कुछ लोग दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि बंगाल में अब कोई सुरक्षित नहीं है और राष्ट्रपति शासन लग जाना चाहिए।
प्रदर्शन की तैयारी की गई थी
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद एक प्रदर्शन की तैयारी की गई थी। इसी कड़ी में शमशेरगंज में डाकबंगला मोड़ से सुतिर सजुर मोड़ तक राजमार्ग-12 के एक हिस्से को ब्लॉक तक कर दिया था। अब जब तक सिर्फ सड़क पर अवरोध किया गया, प्रदर्शन हिंसक नहीं हुआ था। लेकिन फिर प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस वैन पर पथराव कर दिया। अब किस कारण से यह पथराव हुआ, स्पष्ट नहीं, लेकिन इतना जरूर है कि उस एक घटना के बाद ही प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया।मुर्शिदाबाद के हालात पर बोलते हुए साउथ बंगाल फ्रंटियर के आईजी करणी सिंह शेखावत ने कहा कि बीएसएफ पुलिस के साथ मिलकर काम करेगी और क्षेत्र में शांति बहाल करने में मदद के लिए जरूरत पड़ने पर और ज्यादा फोर्स भेजने को तैयार हैं।
मौलाना बरेलवी की अपील
मौलाना बरेलवी ने मुसलमानों से अपील की है कि वे उग्र प्रदर्शन का हिस्सा ना बनें और शांति बनाए रखें। उन्होंने जोर देकर बोला है कि ऐसे प्रदर्शनों से नुकसान ज्यादा हो जाता है।
सपा ने किया ममता का बचाव
सपा नेता घनश्याम तिवारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य सरकार का बचाव किया है। उन्होंने दो टूक कहा है कि बंगाल में इस समय एक लोकप्रिय सरकार है और वो कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखेगी। बीजेपी नेता राकेश सिन्हा ने मुर्शिदाबाद हिंसा को सुनियोजित साजिश बता दिया है। उन्होंने जोर देकर बोला है कि सरकारी संरक्षण में इस हिंसा को अंजाम दिया जा रहा है।
शुभेंदु का दावा- हिंदू कर रहे पलायन
मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने दावा कर दिया है कि हिंदू परिवार पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। उनके मुताबिक अब तक 400 से ज्यादा परिवार अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं।
पुलिस ने क्या बताया
बंगाल पुलिस ने जानकारी दी कि मुर्शिदाबाद हिंसा के सिलसिले में अब तक 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और समसेरगंज, धुलियान, मुर्शिदाबाद में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है
धुलियान में गोलीबारी
मुर्शिदाबाद के धुलियान में गोलीबारी हुई है। इस गोलीबारी में दो बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि वक्फ हिंसा से ही यह गोलीबारी भी जुड़ी हुई है।
केंद्रीय बलों की तैनाती के आदेश
कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा प्रभावित क्षेत्र में केंद्रीय बलों की तैनाती के आदेश के बाद दक्षिण बंगाल फ्रंटियर, बीएसएफ के महानिरीक्षक करणी सिंह शेखावत हिंसा प्रभावित क्षेत्र पहुंचे।