
Delhis treasure is empty but will give two and a half thousand to women
नई दिल्ली (ब्यूरो)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि हम एक हजार प्रतिशत अपने वायदे पूरे करेंगे। वैसे अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने केन्द्र शासित दिल्ली का खजाना खाली कर दिया है। बावजूद इसके हम महिलाओं को ढाई हजार रुपए महीना देने का जो वायदा किया है,उसे जरूर पूरा करेंगे। महिलाओं को कैसे पैसा दिया जाए इस पर प्लानिंग की जा रही है।
सीएजी की रिपोर्ट पेश करेंगे
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपनी पहली प्रेस वार्ता में यह बात कही। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘कल दिल्ली सरकार की विधानसभा का पहला सत्र और पहला दिन है, जहां सभी विधायक शपथ लेंगे। स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के लिए भी चुनाव होंगे। हमने शुरू में इस तीन दिवसीय सत्र की योजना बनाई है, ताकि दिल्ली के लोगों से जुड़े मुख्य मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जा सके। इस सत्र में हम जिस सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करेंगे, वह है विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट पेश करना, जैसा कि हमने पहले कहा था।’
खजाना पूरी तरह से खाली है
दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाने के वादे पर उन्होंने कहा, ‘हम पिछले चार दिनों से अलग-अलग चरणों में कई बैठकें कर रहे हैं। जब हम अधिकारियों के साथ बैठते हैं और सरकार की मौजूदा वित्तीय स्थिति की जांच करते हैं, तो पाते हैं कि पिछली सरकार द्वारा छोड़ी गई स्थिति के कारण खजाना पूरी तरह से खाली है। लेकिन 1000 फीसदी हम इस वादे को पूरा करेंगे।’
दिल्ली के मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया
कांग्रेस और आप पर दिल्ली के लोगों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए गुप्ता ने कहा, ‘कांग्रेस ने 15 साल तक दिल्ली पर शासन किया और उसके बाद आप ने। फिर भी, उन्होंने कभी दिल्ली के लोगों के मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया और अब हमारे सत्ता में आने के एक दिन बाद ही, उन्होंने हमारी सरकार पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।’
विपक्ष सरकार की पारदर्शिता से डरता है
रेखा गुप्ता ने कहा कि हमने अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में आयुष्मान योजना को मंजूरी दे दी। इसको आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार ने रोक कर रखा हुआ था। उन्होंने यह भी दावा किया कि विपक्ष उनकी सरकार की पारदर्शिता से डरता है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘वे डरे हुए हैं क्योंकि हम पहले विधानसभा सत्र में ऐसी रिपोर्ट पेश करेंगे जो पहले कभी पेश नहीं की गई। उनके कामों की सच्चाई लोगों के सामने आ जाएगी।’