
Deepaks body found in kashmiri drain,search for jitendar continues
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट।(ब्यूरो)। तीन दिन पहले भारी बारिश में कश्मीरी नाले में बह गए दो युवकों में एक का शव मिला। गढ़ी थाना क्षेत्र में हालोन डैम के संगम पर 30 वर्षीय दीपक टेकाम और 15 वर्षीय गीतेंद्र धुर्वे बह गए थे। हालोन डेम के पास दीपक टेकाम शव मिला। 15 साल के लड़के गीतेन्द्र धुर्वे की तलाश जारी है।
बारिश रुकने पर शव मिला
गढ़ी थाना प्रभारी भूपेंद्र पंद्रो ने बताया कि दोनों 7 मई को कश्मीरी नाले के तेज बहाव में बह गए थे। 9 जुलाई की रात से बारिश रुकने के बाद नदी-नालों का जलस्तर कम हुआ। जिससे दीपक का शव मिल सका। जिले में 24 घंटों में 25 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। कटंगी तहसील में सबसे अधिक 87 मिलीमीटर बारिश हुई। इस मानसून सत्र में 1 जून से 10 जुलाई तक कुल 570 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 336 मिलीमीटर अधिक है।विभिन्न तहसीलों में बारिश का आंकड़ा इस प्रकार है – बालाघाट में 34, वारासिवनी में 38, लांजी में 5, किरनापुर में 6, खैरलांजी में 7, लालबर्रा में 14 और तिरोड़ी में 78 मिलीमीटर। बैहर, बिरसा और परसवाड़ा में कोई वर्षा दर्ज नहीं की गई।