
Death of young man undear a tractor
बालाघाट। ट्रैक्टर में लकड़ी लोड करते समय असंतुलित होकर पलट गया। उसकी चपेट में आईटीआई का छात्र गौरव ठाकरे आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया। परिजन अंतिम संस्कार करने की बजाए मुख्य सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों का अरापे था कि ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया जाए।
प्रदर्शन के बाद रिपोट दर्ज
यह हादसा 29 मार्च को वारासिवनी थाना क्षेत्र के कोस्ते गांव में हुई है। मृतक गौरव ठाकरे निवासी कोस्ते गांव आईटीआई की पढ़ाई के साथ लकड़ी व्यवसायी देवनाथ के साथ काम करता था। 29 मार्च को व्यवसायी ठाकरे ने उसे डोंगरगांव में पानी लेने के लिए बुलाया था। ट्रैक्टर में लकड़ी लोड करते समय असंतुलित होकर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे गौरव के दब जाने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। मौके पर वारासिवनी एसडीओपी अभिषेक और थाने की पुलिस पहुंची । नाराज ग्रामीणों को समझाइश दी। करीब तीन घंटे प्रदर्शन के बाद ग्रामीण शव का अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। प्रदर्शन का यह प्रभाव रहा कि मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश कर रही है।