
Dealers in physical crime are big but their growth will not stop
रीवा।(ब्यूरो)। संभागीय मुख्यालय रीवा में दैहिक अपराध की नई इबारत युवा मन लिख रहे हैं। दैहिक जुर्म की सौदाबाजी करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। यह कह सकते हैं कि दैहिक अपराध का चलन डिप्टी सीएम के जिले में बढ़ गया है। कुछ माह पहले गुढ़ विधान सभा के तहत भैरव बाबा मंदिर के पास पति की मौजूदगी में पत्नी के साथ दुष्कर्म अपराधियों ने किया था। अब एक नयी घटना ने उन नेताओं के सामने सवाल खड़ा कर दिया है,जो कहते हैं विकास रूकेगा नहीं। उनके विकास में अपराध भी नहीं थमेगा। यह तय हो गया है। पुरवा फाल में एक युवती को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाने वाले तीन लोग पकड़े गए। एक फरार है। सवाल यह है कि अपराधी का पकड़ जाना ही क्या विकास की बात करने वालों के पर्याप्त है। विपक्ष इससे संतुष्ट हो जाएगा।
अपराधियों का हब बना रीवा
अपराधियों ने पैसे के लालच में पूर्वा वाटरफाल में युवक और युवती को न केवल पीटा बल्कि युवती को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाया। रीवा जिला अब अपराधियों का हब बन गया है।रेप,दिन दहाड़े मर्डर,नशे का व्यापार,तलवार का प्रदर्शन,कट्टे का दिखावा फिर भी उनका विकास का पहिया चल रहा है। उनके विकास के साथ रीवा जिले में अपराध और अपराधियों का भी विकास हो रहा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि पिकनिक मनाने युवा लड़के और लड़की अकेले जाते क्यों है? अपने घर वालों के साथ क्यों नहीं जाते। भैरव बाबा मंदिर के पास हुई घटना और पूर्वा वाटर फाल की घटना यही सवाल छोड़ती है। आने वाले समय में ऐसे अपराध से पुलिस को दो चार और होना पड़े तो आश्चर्य नहीं।
तीन गिरफ्तार एक फरार
एडिशनल एसपी अनिल सोनकर के अनुसार शारदा पिता राममिलन केवट नि ग्राम दुलहरा, मुकेश पिता शिवनन्दन केवट ििनवासी ग्राम दुलहरा, संजय विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा निवासी ग्राम क्योटी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि नीरू विश्वकर्मा फरार है। पुलिस ने आरोपियों को सिरमौर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपियों का कहना है कि उस दिन नशे में थे। कपल को पत्थर के पीछे जाते देखकर उनकी नीयत डोल गयी। उनके द्वारा पांच हजार रुपए दिये भी गए लेकिन हमारी नियत में खोट आ गयी। और हम उनसे और रुपए मांगने लगे। उन्हें डराया और धमकाया। लड़की को निवस्त्र्र कर उसका वीडियो बनाकर कहा तुम्हें इतना बदनाम कर देंगे कि कहीं की न रह जाओगी।आरोपियों के खिलाफ (354,354-क,354-1,392,341,506,66-ई,67-ए) की धाराओं में केस दर्ज किया किया है।
अश्लील वीडियो बनाकर पैसे मांगे
पीड़ित युवक ने बताया कि आरोपियों ने मेरी दोस्त और मेरा अश्लील वीडियो बनाया। हमने उनके पैर पकड़ लिए। लेकिन उन्हें बिल्कुल भी रहम नहीं आया। वे बार-बार कह रहे थे कि पैसे निकालो, पैसे निकालो। उन्होंने हम दोनों को नग्न कर वीडियो बनाया। शर्मिंदगी की वजह से हम अपना मुंह छिपाते रहे। हमने उनसे कहा कि आपको जो चाहिए हमसे ले लो। लेकिन हमे जिंदा छोड़ दो। इस तरह का काम हमारे साथ ना करो। लेकिन डर की वजह से उनकी हर बात हमें माननी पड़ी। हम मजबूर हो गए थे। पीड़ित युवक ने कहा कि हमारे पास लगभग 5 हजार रुपए थे। वह हमने उन्हें दे दिए। लेकिन वे कहने लगे कि और पैसे लेकर आओ, नहीं तो तुम्हें पूरी दुनिया में इतना बदनाम कर देंगे कि कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगे। घर-परिवार में भी उठना बैठना मुश्किल हो जाएगा। इसके बाद हमने उन्हें इस उम्मीद से पैसे दिए, शायद वो हमारी मजबूरी को समझ जाएं। शायद वह हमारे दर्द को समझ पाएं। लेकिन उन्हें हमें बदनाम करने के अलावा कुछ सूझा ही नहीं।