
Dead body of forest department driver found in ven ganga
बालाघाट। शहर से लगकर बहने वाली वैनगंगा नदी के छोटे पुल के नीचे वन विभाग के रणवत खोहरे 62 वर्ष कर्मचारी का शव मिला है। अपनी बाइक सहित नदी में डूब गया था। जहाँ एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव और बाइक को नदी से बाहर निकाला। इस घटना के बाद परिवार में दुख का माहौल है। मृतक रणवत खोहरे 62 वर्ष के थे और दक्षिण सामान्य वन मंडल में ड्राइवर के रूप में कार्यरत थे। शनिवार को गर्रा से घर के लिए निकले थे लेकिन घर नहीं पहुंचे। उनके बेटे से आखिरी बार शाम करीब 7.30 बजे बातचीत हुई थी। जिसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। जब देर रात तक उनका कोई पता नहीं चला तो कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। वहीं रविवार को वैनगंगा नदी के छोटे पुल के नीचे उनका शव और बाइक बरामद हुई। जहाँ एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला और पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।