
days-country-news
@ उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा में मंगलवार को पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। फोरेंसिक टीम को यहां के कोट गर्वी मोहल्ले में नालियों से 5 खोखा और 1 मिसफायर कारतूस मिले हैं। ये खोखे पाकिस्तान ऑर्डनेंस फैक्ट्री (POF) में बने हैं। इन कारतूस को पाकिस्तानी आर्मी इस्तेमाल करती है।
@ रीवा में साइबर ठगी-एसपी रीवा ने बताया कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की एक महिला डॉक्टर को लोन की आवश्यकता थी। इस दौरान फेसबुक चलाते हुए उन्हें लोन का ऑफर दिखा। लिंक ओपन करने के बाद उन्हें फोन के माध्यम से फीस व अन्य दस्तावेज समिट करने की बात कही गई। इस दौरान साइबर ठगों ने 12 लाख रुपए महिला डॉक्टर से ऐंठ लिए। जब महिला को फ्रॉड की जानकारी हुई तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
@ सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) और चुनाव आयुक्त (EC) की नियुक्ति से जुड़े मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है। मामले की सुनवाई 6 जनवरी से शुरू होगी और इसके लिए नई बेंच का गठन किया जाएगा।
@महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर सस्पेंस के बीच देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार शाम सीएम हाउस वर्षा में कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से आधे घंटे की मुलाकात की।कल दोपहर 3 बजे महायुति का एक प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मिलाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगा। इससे पहले महायुति की फाइनल बैठक होगी।
@ छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में गेट पर लिखा है ‘प्रसाधन’ और अंदर छोटी सी जगह में एक तरफ टेबल पर किताबें रखी हुई हैं। दूसरी तरफ बिस्तर लगा हुआ है। एक तरफ स्कूल बैग रखे हैं, जैसे ही बच्चे स्कूल बैग हटाते हैं तो समझ आता है ये कोई कमरा नहीं बल्कि टॉयलेट है, जहां स्कूली बच्चे रहने को मजबूर हैं।
@ भोपाल में नवजात का सिर मिला है। धड़ कुत्ते खा गए। मंगलवार दोपहर पुलिस को जानकारी मिली। इसके बाद नवजात के बचे हुए सिर को पुलिस ने हमीदिया अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। शाहजहांनाबाद थाना प्रभारी यूपीएस चौहान ने बताया कि दोपहर 1 बजे नवजात का शव पड़े होने की जानकारी मिली थी। लोगों ने बताया था कि वाजपेयी नगर स्थित मल्टी के पास झाड़ियों में शव को कुत्ते नोच रहे हैं।
@ पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को वीडियो भेजकर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी उनका ही समर्थक निकला। भोजपुर जिले का रहने वाला आरोपी रामबाबू राय पप्पू यादव की पुरानी पार्टी जनाधिकार का कार्यकर्ता निकला। पुलिस की पूछताछ में सांसद को धमकी देने वाले रामबाबू राय ने इसका खुलासा किया है।
@ उदयपुर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी और भाजपा नेता के भाई टीकम सिंह राव के ठिकानों पर छापेमारी में आईटी टीम को 330 ट्रकों का रिकॉर्ड मिला है। यह सभी ट्रक ट्रांसपोर्ट कम्पनी में काम करने वाले कर्मचारियों के नाम पर हैं। जांच अधिकारियों को कंपनी के उदयपुर ऑफिस से 240 करोड़ और मुंबई ऑफिस में 29 करोड़ रुपए के नकद लेनदेन का हिसाब भी मिला है, जो संदेह के दायरे में है।
@ झारखंड की नई सरकार के मंत्रियों का पेंच सुलझ गया है। मंत्रिमंडल का विस्तार 5 दिसंबर को हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, बुधवार को राजभवन में मंत्रियों की लिस्ट सौंप दी जाएगी। गुरुवार दोपहर 12:30 बजे राजभवन में ही शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।
@ मध्यप्रदेश में अब प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम्स को जांच, ट्रीटमेंट के चार्ज की रेट लिस्ट लगानी होगी। राज्य सरकार ने मरीजों को लुटने से बचाने के लिए इसे जरूरी कर दिया है। सरकार ने तय किया है कि निजी अस्पताल या नर्सिंग होम्स को खर्च का ब्योरा सार्वजनिक करना होगा। मैनेजमेंट को बताना होगा कि उनके अस्पताल या नर्सिंग होम में किस जांच की कितनी फीस ली जाती है।
@ हरियाणा में 500 करोड़ के रियल एस्टेट फ्रॉड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा खुलासा किया है। 25 नवंबर को ED ने दिल्ली-NCR की 14 जगहों पर रेड की थी। इस रेड में जब्त किए सामान के बारे में ED ने बताया है कि 2 रियल एस्टेट कंपनियों ओरिस और थ्री सी शेल्टर्स के मालिकों के घर और ऑफिस से कई दस्तावेज मिले हैं।
@ अमृतसर देहात पुलिस की ओर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 28 करोड़ की हीरोइन बरामद की है। आरोपियों से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।आरोपियों की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ लव निवासी बच्ची विंड, शब्बा सिंह निवासी चक डोगरा और सुखदेव सिंह नीका निवासी चक डोगर के रुप में हुई है।