
dayanand-murdccused arrested
बालाघाट। थाना भरवेली पुलिस ने दयानंद हत्याकांड के एक और फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रितेश माहुले ने अपने दोस्त भार्गव सिहोरे को गांव के ही आरोपी नीलेश से मिलाकर दयानंद की हत्या करने का तीन लाख रुपये मे सौदा किया था। सभी आरोपियों ने मिलकर योजनाबध्द तरीके से दयानंद नगपुरे की दिनांक 29 दिसम्बर 2024 को जघन्य हत्या कर दी थीं।
रितेश पर दस हजार का इनाम था
मुख्य आरोपी भार्गव सिहोरे सहित अन्य आरोपी निलेश सुलाखे,शंकर नगपुरे एवं कृष्णा नगपुरे की गिरफ्तारी भरवेली पुलिस पहले ही कर चुकी है। आरोपी हिमांशु बंबूरे की गिरफ्तारी 17 जनवरी 2025 को की गई।आरोपी रितेश माहुले घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था। आरोपी रितेश माहुले के लंबे समय से फरार रहने पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपये इनाम की घोंषणा की थी। इसी बीच 11 फरवरी को अति पुलिस अधीक्षक विजय डावर एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री वैशाली कराहलिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भरवेली पुलिस टीम गठित की। टीम ने फरार आरोपी रितेश माहुले को गिरफ्तार करने में सफल रही।