
Data entry oprator arrested taking bribe

राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट कलेक्टर कार्यालय में लोकसेवा प्रबंधन विभाग के डेटा इंट्री ऑपरेटर और एडीएम के प्रभारी स्टेनो राजेन्द्र कुमार मसकरे को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी मस्करे ने लोक सेवा केंद्र कटंगी के प्रभारी से नए आधार सेंटर की आईडी जनरेट करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त एसपी जबलपुर को की थी। शिकायत मिलने पर लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और तय राशि लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
लोकायुक्त निरीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि कटंगी के महकेपार निवासी मिहिर चंद्र सुलकिया ने शिकायत की थी कि उनकी पत्नी के नाम से कटंगी में लोक सेवा केंद्र है। नवंबर 2024 में उन्होंने नवीन आधार सेंटर की आईडी बनाने के लिए कलेक्टर कार्यालय के लोक सेवा प्रबंधन विभाग में आवेदन किया था। इस दौरान राजेन्द्र कुमार मसकरे ने 10 हजार रुपए की मांग की थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने एडीएम स्टेनो कक्ष में उन्हें रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। अब उन पर भ्रष्टाचार निवारण के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। लोकायुक्त ट्रेप दल में दल प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र यादव, निरीक्षक शशि मस्कुले, निरीक्षक नरेश बेहरा एवम लोकायुक्त जबलपुर का दल मौजुद था।