
Dargah was demoslished for for lanes
रतलाम। रतलाम के जावरा फाटक से से जावता फंटे तक बन रहे फोरलेन के बीच में पहलवान बाबा की दरगाह आड़े आ रहा था। प्रशासन ने आज दरगाह को गिरा दिया है लेकिन मजार को बचा लिया। दरगाज के मलबा को वहां से हटा दिय गया है।कार्रवाई पूरी होने के बाद कर्मचारियों ने मजार को साफ कर उस पर फूल और चादर चढ़ाये।
दरगाह का कुछ हिस्सा हटाया गया
जावरा फाटक से सेजावता फंटे तक 4.12 किमी लंबे फोरलेन के निर्माण का काम चल रहा है। इसमें पहलवान बाबा की दरगाह का कुछ हिस्सा आ रहा था। इसे हटाने को लेकर विवाद के हालात से बचने प्रशासन ने दरगाह से जुड़े लोगों के साथ बैठक कर मामले का हल निकाला। सहमति से फोरलेने के निर्माण में जो अड़चने आ रही थी उसका हल निकाला गया।
मुस्लिम समाज कोर्ट गया
तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने बताया कि कोर्ट से स्टे खारिज होने के बाद दरगाह के बाकी हिस्से और आसपास के क्षेत्र में फैले अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। पहले मुस्लिम समाज के साथ हुई बैठक में उनकी सहमति से एक हिस्सा छोड़ा जा रहा था, लेकिन वे लोग कोर्ट चले गए थे।
कोर्ट ने एकपक्षीय फैसला दिया
13 नवंबर को तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड रतलाम अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट में प्रशासन की ओर से पक्ष रखने के लिए कोई नहीं पहुंचा तो कोर्ट ने एकपक्षीय फैसला दे दिया था। इसमें कोर्ट ने यथा स्थिति बनाए रखने (स्टे) का आदेश जारी किया था।
कोर्ट ने स्टे ऑर्डर निरस्त किया
14 नवंबर को सरकारी अधिवक्ता समरथ पाटीदार ने एकपक्षीय स्टे निरस्त करने का आवेदन दिया था। मंगलवार (26 नवंबर) को कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद 13 नवंबर को दिया स्टे आदेश निरस्त कर दिया। इसके बाद बुधवार सुबह प्रशासन और पुलिस अमला दरगाह पहुंचा और बाकी हिस्से को हटाने की कार्रवाई शुरू की।
4.12 किमी लंबा फोरलेन बनाया जा रहा
रतलाम के जावरा फाटक से सेजावता फंटे तक 4.12 किमी लंबा फोरलेन बनाया जा रहा है। इसके निर्माण में जावरा फाटक से आगे पहलवान बाबा की दरगाह का कुछ हिस्सा तो सामने की तरफ हनुमान मंदिर का हिस्सा आ रहा था। दरगाह के हिस्से को दरगाह कमेटी, शहर काजी अहमद अली और की मौजूदगी में प्रशासन की बैठक में सहमति के बाद हटाने की कार्रवाई शुरू हुई थी।दरगाह की लाइन में कुछ दुकानें भी थीं, जिन्हें प्रशासन ने हटाया था। दरगाह के एक हिस्से को हटाने के विरोध में मुस्लिम पक्ष कोर्ट चला गया। जहां से उन्हें स्टे मिल गया था।