
Dalit youth gang raped in sidhi three arrested
राष्ट्रमत न्यूज,रीवा (ब्यूरो)। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक दलित युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक एक प्रेमी जोड़ा जिनकी शादी तय हो चुकी थी वे बढौरा में शिव मंदिर में दर्शन करने गए थे। इसी दौरान जंगल में चार लोगों ने जबरन दलित युवती को उठा लिया और गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।पुलिस ने फिलहाल चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता लोगों से मदद मांगी
वारदात मंगलवार दोपहर की है।प्रेमी जोड़ा चुरहट के जंगल में मौजूद शिवमंदिर में दर्शन करने गया था। इसके बाद वे जंगल में घूमने चले गए और तस्वीरें खिंचवाने लगे।इसी दौरान चार आरोपी टू व्हीलर से आए और पीड़िता को जंगल की ओर खींच कर ले गए।इस दौरान आरोपियों ने उसके प्रेमी को पकड़ लिया और सिर पर डंडे से वार भी किया। पीड़िता ने आरोपियों से छोड़ देने की गुहार भी लगाई लेकिन उन लोगों ने घिनौने वारदात को अंजाम दे दिया।दो आरोपी पीड़िता को जंगल की ओर खींचकर ले गए जबकि दो युवक प्रेमी को पकड़े रहे। पीड़िता ने बताया कि वह गिड़गिड़ाती रही। उसने आरोपियों के पैर भी पकड़े लेकिन वे नहीं माने।वारदात के बाद पीड़िता रोती-बिलखती जंगल से बाहर आई और लोगों से मदद मांगी।
जान से मारने की धमकी दी
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें धमकाया कि अगर किसी को बताया तो दोनों को जान से मार देंगे। दोनों के मोबाइल भी छीन लिए। किसी तरह खुद को संभालते हुए पीड़िता जंगल से दोपहर करीब 2.30 बाहर आई। इसके बाद इलाके के सरपंच के पति दलवीर सिंह गोंड ने पुलिस को सूचना दी।कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जंगल में गई। वहां एक टावल और कुछ जगहों पर संघर्ष के निशान मिले। फिलहाल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी एक आरोपी की तलाश जारी है।
सर्चिग की जा रही है
सीधी एसपी डाॅ रवींद्र वर्मा ने बताया कि मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। तीन को राउंडअप कर लिया है।एक फरार है। पांच टीमें सर्चिंग कर रही हैं। कल रात से क्षेत्र की सर्चिंग की जा रही है।
पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया गया
एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि घटना की जानकारी सबसे पहले सेमरिया थाने को मिली थी। क्योंकि पीड़िता पहले वहां पहुंची। अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराने के बाद मामला मंगलवार देर रात चुरहट थाने में दर्ज किया गया।