
D0 not insult even if you cannot respect the martyrs
रायपुर। राजधानी रायपुर के गौरव पथ पर मुख्यमंत्री निवास के सामने शहीद भगत सिंह चौक पर शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह का प्रतिमा स्थल है, जहां राजनीतिक पार्टियों सहित व्यावसायिक और धार्मिक पोस्टर, बैनर flax लगाकर उनका अपमान किया जाता रहा है, परंतु छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने चौक से बैनर, पोस्टर, होर्डिग हटवाकर वहां नोटिस लगाकर सभी को आगाह किया है कि यदि भगत सिंह चौक पर अब किसी का बैनर, पोस्टर या विज्ञापन सामग्री लगी तो उनके खिलाफ शहीदों का अपमान करने और संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत पुलिस थाने में जुर्म दर्ज कराया जाएगा ।
कानूनी कार्यवाही
छत्तीसगढ़ सिख समाज द्वारा राजधानी रायपुर के शहीद भगत सिंह चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर लगाए गए कानूनी कार्रवाई करने वाले नोटिस के बाद रायपुर नगर निगम के सभापति सूर्यकांत राठौर ने राजधानी के सभी चौक चौराहों के बैनर पोस्टर हटाने के निगम अधिकारियों को निर्देश जारी किए ।सभापति सूर्यकांत राठौर ने इसके लिए सबसे पहले उनके खुद के लगे बैनर पोस्टर उतरवा कर एक मिसाल पेश की । छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने राजधानी रायपुर के भगत सिंह चौक स्थित उनके प्रतिमा स्थल से बैनर पोस्टर हटाकर साफ सफाई कर किसी भी तरह का बैनर पोस्टर लगाने पर कानूनी कार्यवाही करने के नोटिस वाला फ्लेक्स लगाया ।
बैनर पोस्टर हटाने के निर्देश
नोटिस में लिखा गया कि शहीदों का सम्मान नहीं कर सकते तो अपमान भी ना करें।छत्तीसगढ़ सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने रायपुर नगर निगम के सभापति सूर्यकांत राठौर द्वारा शहर के सभी चौक चौराहों से बैनर पोस्टर हटाने के दिए गए निर्देश की सराहना करते उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।