
Curious tendency to know life improves life- dr.himansu

रीवा। राज्य आनंद संस्थान मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से रीवा एवं शहडोल संभाग के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों के लगातार दो बैचो का 6- 6 के दिवसीय प्रशिक्षण के समापन के उपरांत उत्कृष्ठ विद्यालय मार्तंड स्कूल क्रमांक 1 के सभागार में आज तीसरे बैच का प्रशिक्षण शुरू हो गया।
कदम कदम पर कई प्रलोभन
शिविर में गाजियाबाद से आये राज्य आनंद संस्थान मध्यप्रदेश शासन के रिसोर्स पर्सन डॉ हिमांशु कुमार राय ने शिक्षक प्रशिक्षार्थियों से कहा कि जीवन में कदम कदम पर कई प्रलोभन या बातें, प्रस्ताव की तरह हमारे पास आती हैं। ऐसे तमाम प्रस्तावों को ना तो तुरंत स्वीकार करना चाहिए और ना ही तुरंत नकारना चाहिए। बल्कि उसकी तह में जाकर उसके समस्त पक्षों को जानने का प्रयास करना चाहिए। क्योंकि मानने की बजाय, जानने की जिज्ञासु प्रवृत्ति जीवन को बेहतर बनाती है। डॉ हिमांशु के पहले पूर्व प्रशिक्षणार्थी डॉ अलका सिंह बघेल ने अपने अनुभवों को साझा किया।
शिक्षकों को आनंद सभा से जोडा जा रहा
प्रशिक्षण शिविर में आनंद संस्थान के राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ कमलेश प्रसाद तिवारी ने बताया कि 6-6 दिनों के कुल पांच प्रशिक्षण शिविरों में रीवा और शहडोल संभाग के लगभग 500 शिक्षकों को आनंद सभा से जोडा जा रहा है । आनंद संस्थान के जिला संपर्क व्यक्ति डॉ मुकेश येंगल ने शिविर के दौरान रीवा जिले में चलाई जा रही आनंद गतिविधियों की जानकारी प्रदान करते ही बताया कि यह माह भर चलने वाला शिविर स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से चलाया जा रहा है।
शिविर में संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा केपी तिवारी, पुणे से रिसोर्स पर्सन निधि महाजन, ट्रेंड वालेंटियर्स में आशा अहिरवार भोपाल, शमा बानो, अखिलेश मिश्रा पन्ना, डॉ अलका सिंह बघेल मैहर, हिमांशु द्विवेदी, मनोज शर्मा, चतुर्भुज प्रजापति सहित शिविर की स्थानीय व्यवस्था में उत्कृष्ठ विद्यालय मार्तंड क्रमांक 1 के प्राचार्य जे पी जायसवाल, प्राचार्य देवराज सिंह, शिवेश श्रीवास्तव, एस के स्कूल के प्राचार्य डॉ मिथिलेश सिंह गहरवार, सहित स्कूल शिक्षा के अधिकारियों, कर्मचारियों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।