
CRPF engaged in changing perception towards police
बालाघाट । देश की आन्तरिक सुरक्षा एवं नक्सलवाद, माओवाद का खात्मा करने के लिए प्रतिबद्ध केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 148 बटालियन मप्र के मण्डला एवं बालाघाट में तैनात है। जिसमे सी/148 बटालियन टोपला द्वारा आम जनता के बीच भारत सरकार एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रति सकारात्मक सोच एवं पुलिस पब्लिक सहयोग को बढ़ाने के लिए सिविक एक्षन कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिसमें वे कई निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने के उपरान्त उपकरणों का भी वितरण कर रहें है।
कंप्यूटर वितरण किया गया
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 148 बटालियन द्वारा ग्राम पंचायत समरिया, जैतपुरी, मोहारई, धीरी के ग्राम डोगर्गाया, भिलाईखार, समरिया, टोपला, जराटोला, ज्वारीटोला, आर्मी, मोहराई एवं धीरी के ग्रामीणो को 17 नग सिलाई मशीन का वितरण किया गया और साथ ही ग्राम पंचायत समरिया के शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला, समरिया में 02 नग कंप्यूटर सैट का वितरण किया गया है। इस अवसर पर कमाण्डेन्ट विकान्त सारंगपाणि ने बताया कि 148 बटालियन आने वाले समय में मण्डला एवं बालाघाट के नक्सल प्रभावित इलाको में ग्रामीणो के लिए इस तरह के कई आयोजन करती रहेगी। आयोजन के दौरान 148 बटालियन केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल के अरूण कुमार सिहं अप० कमाण्डेट, निरी./समा.शम्भू नाथ राम तथा ग्राम पंचायत जैतपुरी सरपंच श्रीमती रमीला पान्दै, ग्राम पंचायत समरिया सरपंच श्रीमती अनीता धुर्वे, ग्राम पंचायत मोहारई सरपंच श्री बलीराम धुर्वे, ग्राम पंचायत मोहारई सरपंच बलीराम धुर्वे उपस्थित रहे।