
Criminals entered the house and burnt two children of patna aims nurse alive
राष्ट्रमत न्यूज,पटना(ब्यूरो)। बिहार में एक बार फिर अपराधियों ने तांडव मचा दिया। पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने घर में घुसकर एम्स की नर्स के दो बच्चे को जिंदा जला दिया। मृतक बच्चे का नाम अंजली और अंश है। ये दौनों जानीपुर के रहने वाले शोभा और ललन कुमार गुप्ता के बच्चे थे।घटना गुरुवार दोपहर की है।
घर पर अकेले थे बच्चे
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं बदमाशों की इस हरकत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। बताया जाता है कि अपराधियों ने घटना को तब अंजाम दिया जब बच्चे घर पर अकेले थे और तुरंत ही स्कूल से आए थे। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
बच्चों के शव बिस्तर पर थे
घटना के बाद बच्चों को देखने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है, घर में कोहराम मचा है। इस बीच लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। परिवार ने बताया कि कुछ अज्ञात लोग उनके घर में घुस आए और इन दोनों बच्चों को जिंदा जला दिया। दोनों बच्चों के शव उनके बिस्तर पर पड़े थे।
मामले में पुलिस ने क्या कहा
मामले में फुलवारी शरीफ के डीएसपी दीपक कुमार का कहना है दो बच्चों के जलकर मर जाने की घटना सामने आई है। हम घटनास्थल पर तकनीकी पहलुओं की भी जांच कर रहे हैं। इस संबंध में एक टीम भी बुलाई गई है।शुरुआती जांच से पता चलता है कि बच्चे घर पर अकेले थे। घटना के बाद पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। क्या बदमाशों ने इन बच्चों को जलाया या किसी तरह आग लगने से इनकी मौत हुई है। फिलहाल घटना को अंजाम क्यों दिया गया, इसके कारण का पता नहीं चल सका है।