
Cooperative meeting now at panchyat level
बालाघाट। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट मुख्यालय से 03 जनवरी को कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक मृणाल मीना के मार्गदर्शन में बैंक सीईओ आरसी पटले द्वारा वीसी के माध्यम से बैंक शाखा एवं समिति कर्मचारियों की बैठक ली गई। इस दौरान कोर एरिया के प्रमुख विषय अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025, अकृषि व्यवसाय, पैक्स कम्प्यूराईजेशन, समितियो का पुर्ननिर्धारण, उपार्जन, वसूली, नाबार्ड निरीक्षण, खरीफ ऋण, सहकार सभा, मध्यमकालीन ऋण पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
सहकारिता से जुड़े कर्मचारी अपना योगदान देंगे
श्री पटले ने बताया कि वर्ष 2025 अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जायेगा। इसी तारतम्य में जिले में 05 जुलाई, 06 जुलाई एवं 14 नवंबर को वृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा। इस हेतु कार्ययोजना के तहत कार्यक्रम होगे। सहकारिता से जुड़े सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपना योगदान देंगे साथ ही पंचायत स्तर पर सहकार सभा का आयोजन किया जाना है जिसमें सहकारिता से जुड़ी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाना है। ताकि अधिक से अधिक जिले के किसान सहकारिता से जुड़े। बकायदा बैंक एवं समितियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लक्ष्य आबंटित किया जाकर मुख्यालय स्तर से कमेटी का गठन होगा। गत दिनों मुख्यालय स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का शुभारंभ किया जा चुका है। श्री पटले ने उपार्जन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही कहा कि प्रतिदिन कालातीत सदस्यों से वसूली के तहत डिमांड लिस्ट, डिमांड नोटिस, क्रिस योजना, धारा 84, 85 की सूची तैयार कर मुख्यालय को अवगत करावे तथा पैक्स कम्प्यूटराईजेशन को लेकर प्रतिदिन की पोस्टींग करना सुनिश्चित करे।इस अवसर पर पी.जोशी प्रबंधक लेखा, राजेश नगपुरे फिल्ड अधिकारी, एम.एल. यादव विपणन कक्ष, सारंग बिसेन, रौनक चौकसे, राजनंदनी परिहार, नीरज बिसेन आदि उपस्थित रहे।