
Contractor was swept away by road rain
राष्ट्रमत न्यूज,जगलपुर(ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बस्तर में विकास की बातें खूब करते हैं। पता नही बस्तर के किस हिस्से को बताते हैं कि वो बदल गया है। अब पहले जैसे गांव नहीं है। सरकार ने सब बदल दिया है। जगदलपुर जिला के दरभा ब्लाक के ग्राम पंचायत केलाऊर लिटी मुंडा के समीप सड़क मार्ग को देखकर ऐसा नहीं लगता कि यहां सड़क है। सड़क नहीं है तो विकास कैसे पहुंचेगा।सड़क नही है तो तरक्की कैसे दस्तक देगी। इस सवाल का जवाब जिला प्रशासन से लेकर सरकार में बैठे लोगों को देना चाहिए।
सड़क बहा ले गयी बारिश
केलाऊर ग्राम पंचायत की आने जाने वाली सड़क मार्ग को भारी बारिश से खत्म हो गयी है।क्षतिग्रस्त सड़क की ओर विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद अधिकारियों ने मुंह फेर लिया। कब बनेगी इसका कोई जवाब नहीं देता। ग्रामीण परेशान हैं।आवागमन प्रभावित हो ही रहा है,यहां गाड़ियां तक नहीं आती। दो पहिया वाहन में चलना मुहाल हो गया है। जाहिर सी बात है कि ठेकेदार ने सड़क ऐसी बनाई कि वो एक बारिश का भी सामना नहीं कर पाई।
एम्बुलेंस नहीं आ सकती
ग्रामीणो ने बताया ठेकेदार की लापरवाही के वजह से ऐसा हुआ है उसने खराब सड़क बनाया। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी 108 एम्बुलेंस और 102 एम्बुलेंस को है। इस क्षेत्र में नहीं आ सकती। सड़क क्षतिग्रस्त की वजह से ग्रामीणों की मांग है जिला प्रशासन से और राज्य सरकार से की सड़क को जल्द से जल्द बनवा दिया जाए ताकि यहां एम्बुलेंस आ जा सके। साथ ही ताकि ग्रामीणों और आम जनता को सुविधा मिल सके।स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने में आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समय रहते नहीं बनाया गया तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
इनका कहना है
सरपंच भीम नाग और उप सरपंच पतिराम ने कहा अति जर्जर सड़क से गांवों वालों के सारे काम रूक गया है। गांव की तरक्की रुक गयी है। विकास रुक गया है। बेहद जरूरी है कि जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दे।