
Contractor threatened in alleged naxalite leaflet
बालाघाट(ब्यूरो)। जिले के नक्सल क्षेत्रों में एक बार फिर नक्सल गतिविधियां सक्रिय हो गयी है। सीतापाला से कट्टीपार मार्ग पर कथित नक्सली पर्चा करीब 10-12 जगहों पर चस्पा किया गया है। जिसमें सरे आम संबंधित मार्ग का कार्य कर रहे ठेकेदार को धमकी दी गई है। पर्चे में लिखा है कि निर्माण कार्य बंद कर दें। ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने को तैया रहें।
लाल पर्चा संदिग्ध
लाल स्याही से लिखा गया यह पर्चा पूरी तरह संदिग्ध नजर आ रहा है। जिसमें बकायदा दर्रेकसा दलम का नाम उल्लेख किया गया है। पूर्व में नक्सलियों के द्वारा जो पर्चे फेंके जाते थे, उसमें लिखावट कुछ अलग ही हुआ करती थी। परंतु यह पर्चा भिन्न है। पर्चा जान पड़ता है। नक्सलियों की आड़ में किसी ने खुराफात किया है।
पर्चा फर्जी लग रहा -एस.पी.
पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह ने कहा उन्हे भी पर्चा फर्जी लग रहा है। जिसकी वे जांच करवा रहे है। उनका मानना है कि यह ठेकेदार के किसी कर्मचारी की भी करतूत हो सकती है। बहरहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। अनुमान है कि इसके पीछे गांव का कोई कथित व्यक्ति भी हो सकता है जो नक्सलियों के नाम पर भ्रामक जानकारी के जरिये दहशत फैलाना चाहता है।
नक्सलियों के पर्चे का इंतजार
गौरतलब है कि कांद्रीघाट से कट्टीपार मार्ग का निर्माण कार्य ठेकेदार रायसिंह कन्ट्रक्शन को मिला है। जिसका काम राजेश पटेल कर रहे हैं। जबकि उक्त क्षेत्र में हाकफोर्स का कैम्प भी है। संभावना है कि दो चार दिन में नक्सलियों की तरफ से कोई विज्ञप्ति जारी हो सकती है या फिर पर्चा फेका जा सकता है। इस कथित पर्चे में बारे में उनकी तरफ से कुछ खुलासा हो सकता है।