
Constitutional institutiona are being weakened today - bhupesh
राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बालोद जिले में संविधान बचाओ यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने यहां रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम लोग खुले मंच से जो बोल पा रहे हैं। वह भी संविधान के दम पर एसरकार का विरोध कर पा रहे हैं। वह भी संविधान के दम पर कर रहे हैं। बघेल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है। शिकायतों के बाद भी ईवीएम गड़बड़ी की जांच नहीं होती। न्यायपालिका भी आज दबाव में है और उसके फैसलों पर भाजपा नेता टिप्पणी करते हैं। जिन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। यह लोकतंत्र के लिए खतरे का संकेत है।
निर्वाचन आयोगBJP की बंधुआ बन गई
बघेल ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग अब निष्पक्ष नहीं रह गया है, बल्कि भाजपा का बंधुआ मजदूर बन चुका है। उन्होंने कहा कि आयोग में सदस्यों की नियुक्ति अब प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की मर्जी से होती है। ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें की जाती हैं, लेकिन कोई जांच नहीं होती। भूपेश ने दावा किया कि कई लोकसभा सीटों पर जितने वोटर हैं, उससे ज्यादा वोट पड़े हैं और आयोग की वेबसाइट तक इसकी पुष्टि करती है।
भूपेश बघेल ने किया शहीदों को नमन
भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि अपना विरोध करने वालों को प्रधानमंत्री बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं, इसलिए सरकार का विरोध करने का अधिकार देने वाले संविधान को बदल देने की मंशा भाजपा की है । उन्होंने 25 मई को झीरम हमले की बरसी पर घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पहलगाम और झीरम की घटना में काफी समानता है । उन्होंने झीरम के शहीदों को नमन भी किया.पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि न्यायपालिका, कार्यपालिका एवं विधायिका के माध्यम से संपूर्ण भारत शासन का कामकाज सुचारू रूप से चल रहा है. कभी आपस में टकराव नहीं हो पाया, क्योंकि सारा काम संविधान में निहित प्रावधानों के अनुसार होता है।
भूपेश बघेल ने साधा निशाना
भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं को मौलिक अधिकार के माध्यम से सक्षम और प्रखर बनाने वाले संविधान को बदलना चाहती है, क्योंकि उनके मूल सिद्धांत वर्तमान संविधान के विपरीत हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से जातिगत जनगणना करने के लिए संघर्षरत रही। भाजपा मुखर होकर जातिगत जनगणना का विरोध करती रही, लेकिन जैसे ही चुनाव पास आया, राहुल गांधी जी के दबाव में और साथ ही अनुसूचित जाति जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग को अपने पक्ष में करने की लालसा के साथ जातिगत जनगणना कराई जाने की घोषणा की।जातिगत जनगणना करने की घोषणा तो सरकार ने कर दी है लेकिन कब से लागू करेंगे इस पर अभी भी टालमटोल कर रहे हैं. वैसे ही महिला आरक्षण के संबंध में भी उन्होंने संसद में पास तो कर दिया है, लेकिन कब से लागू होगा, ना तो प्रधानमंत्री जी बता पा रहे हैं, ना बीजेपी का कोई जिम्मेदार: भूपेश बघेल, पूर्व सीएम
”देश को झूठ परोसा जा रहा”
भूपेश बघेल ने यह आरोप भी लगाया कि जब हम भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करते हैं, जब हम उनकी जनविरोधी नीतियों का विरोध करते हैं तो कांग्रेस के नेताओं के ऊपर झूठे मामलों में अपराध दर्ज किया जाता है । नेशनल हेराल्ड के मामले में झूठी कहानी गढ़ी जा रही है और देश को झूठ परोसा जा रहा है।
”कांग्रेसी नहीं डरेंगे”
भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि आज भी पहलगाम हमले के आरोपियों को सरकार पकड़ नहीं पाई है । पुलवामा में सैकड़ों टन बारूद कहां से आया, हमारे सेना के नौजवानों पर हमला करने वाले आतंकवादियों को आज तक नहीं पकड़ा जा सका । कांग्रेस जब इसका विरोध करती है तो कांग्रेस के नेताओं के घर ED, IT, और CBI भेज कर डराने का प्रयास करते हैं । भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि भाजपा की सरकारी भूल जाती है कि कांग्रेस का हर सिपाही अंग्रेजों से लड़ने वाला सिपाही है । जब कांग्रेस नेता अंग्रेजों से नहीं डरी तो इन काले अंग्रेजों के झूठे साजिशों से कैसे डर सकते हैं।