
Congressmen surrounded the income tax department
बालाघाट। जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को हनुमान चौक स्थित गांधी प्रतिमा के पास नेशनल हेराल्ड केस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । इस मामले में प्रवर्तन निर्देशालय ने बीते मंगलवार को कोर्ट में पहली चार्जशीट दाखिल की। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम भी शामिल हैं।
छवि खराब करने की राजनीति
कांग्रेसियों ने कहा कि गांधी परिवार ने नेशनल हेराल्ड से कोई लाभ नहीं लिया है। आजादी से पहले शुरू हुआ यह अखबार आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा था। यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने इसे लोन देकर मदद की थी। वही विधायकों ने कहा कि भाजपा सरकार सोनिया गांधी और राहुल गांधी की छवि को खराब करने की कोशिश कर रही है। मोदी सरकार अपने करीबी व्यापारिक घरानों को फायदा पहुंचा रही है। आज जब भारत 75 वर्षों से अधिक पुराने लोकतंत्र की विरासत का दावा करता हैए तब देश के भीतर एक खतरनाक प्रवृत्ति लगातार गहराती जा रही है। वह है केंद्र सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग की। विशेष रूप से विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई लोकतंत्र की आत्मा को निरंतर घायल कर रही है।
बदले की कार्रवाई कर रही बीजेपी
हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध नेशनल हेराल्ड प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा आरोप पत्र दाखिल किया गया है। यह न केवल अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि स्पष्ट रूप से यह केंद्र सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की संकीर्ण मानसिकता का भी प्रतीक है। राजनीतिक रंजिश के कारण भाजपा अब बदले की कार्रवाई पर उतर आई है। इसलिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी जी के खिलाफ ईडी ने चार्ज शीट दायर की है।
राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
इस पूरे प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता रैली निकालकर आयकर विभाग कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जहां उन्होने ज्ञापन में ईडी की कार्रवाई को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए न्याय और लोकतंत्र की रक्षा की मांग की गई। इस दौरान कांग्रेसियो में बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारेए परसवाड़ा विधायक मधु भगत वारासिवनी विधायक विवेक पटेल, बैहर विधायक संजय उईके, लांजी की पूर्व विधायक हिना कावरे, रहीम खान, भीम फुलसुंघे, शहर काँग्रेस अध्यक्ष श्याम पंजवानीए नीटू कौशल, महिला काँग्रेस जिला अध्यक्ष लक्ष्मी वाघाड़े, महिला काँग्रेस वरिष्ठ नेत्री अंजू जैस्वाल, नपा नेता प्रतिपक्ष कारो लिल्हारे समेत कई कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।