
Congress will contest delhi elections with five guarantees
नई दिल्ली (ब्यूरो)। दिल्ली विधान सभा चुनाव के कांग्रेस भी बीजेपी की तरह गांरट लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी। माना जा रहा है कि कांग्रेस पांच गारंटी देने का वायदा करके चुनावी समर में उतरेगी। अपनी गारंटी में कांग्रेस महिला वोटरों को रिझाने को ज्यादा फोकस करेगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP, BJP, कांग्रेस अपने घोषणापत्र पर काम शुरू कर चुकी हैं। सूत्रों के हवाले से एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में लगी कांग्रेस दिल्ली की जनता के लिए 5 गारंटी जारी कर वाली है। जल्द ही कांग्रेस की ओर से इसका ऐलान होने वाला है। आम आदमी पार्टी भी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है और अरविंद केजरीवाल लगातर नए-नए वादे कर रहे हैं।
कांग्रेस की 5 गारंटी
- कांग्रेस का महिला मतदाताओं पर काफी फोकस है। इसके लिए कांग्रेस महिला डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना लाने का वादा कर सकती है। जिसके तहत कांग्रेस 2500-3000 रुपये हर महीने महिलाओं को देने का वादा करेगी।
- कांग्रेस पार्टी स्वास्थ्य बीमा को लेकर वादा कर सकती है। जिसका फ़ायदा हर वर्ग को मिल सकता है, यही कांग्रेस का फोकस है।
- कांग्रेस पार्टी युवा मतदाताओं को साधने के लिए युवा नौकरी की गारंटी दे सकती है।
- लेबर क्लास इनकम गारंटी स्कीम
- सभी लिए राशन कार्ड की घोषणा भी कांग्रेस पार्टी की ओर से की जा सकती है।