
Congress will also launch vote thievs in chhattisgarh,congress will campaign
राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर(ब्यूरो)। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को छत्तीसगढ़ में भी विस्तार दिया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ ने अपने जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को पत्र जारी कर अभियान के तहत वोटों के परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।साल 2023 के विधानसभा चुनाव के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में वोटर लिस्ट के परीक्षण करने के लिए कार्यकर्ता और नेताओं को कहा गया है।कांग्रेस का मानना है कि वोट चोरी सुनियोजित तरीके से बीजेपी ने किया है। केवल चार फीसदी वोट का अंतर था बीजेपी और कांग्रेस में। कई सीटे ऐसी है जहां बीजेपी पचास वोटों के अंतर से जीती है।
पांच बिंदुओं पर वोटर लिस्ट का परीक्षण
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी इस पत्र में पांच बिंदुओं पर वोटर लिस्ट का परीक्षण करने के निर्देश अपने कार्यकर्ता और नेताओं को दिए गए हैं। इसमें डुप्लीकेट मतदाता फर्जी और अमान्य पते एक पते पर थोक में मतदाता, अमान्य तस्वीरें, फार्म 6 का दुरुपयोग बिंदु शामिल हैं।
कांग्रेस की पांच मांगें
मतदाता सूची की स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।जिन नेताओं का नाम एक से अधिक स्थानों पर पाया गयाए उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज हों।संदेहास्पद नामों का घर घर सत्यापन कराया जाए।फर्जी वोट डलवाने में शामिल अधिकारियों और दलालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।चुनाव आयोग अपनी विश्वसनीयता बचाने के लिए तत्काल कदम उठाए।
वोट चोरी के उदाहरण
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत और परिवार नाम रायपुर पश्चिम और उत्तर दोनों जगह दर्ज।बसना विधायक संपत अग्रवाल और परिवार नाम दो विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज।स्थानांतरित हो चुके कलेक्टर और दीगर अधिकारियों और परिवारों के नाम अब भी सूची में।रायपुर और राजनांदगांव एक ही नामपते वाले मतदाता अलगअलग वार्डों में।बलासपुर-रायपुर मृत व्यक्तियों के नाम हटाए बिना मतदान।महासमुंद-बलौद बाहर से लाकर फर्जी मतदाता बनाए गए।दुर्ग में वास्तविक मतदाताओं को बूथ से रोका गया।उनके नाम पर पहले ही फर्जी वोट डलवाए गए।यह सब दर्शाता है कि एक सुनियोजित साजिश के तहत मतदाता सूची में हेरफेर कर लोकतांत्रिक जनादेश को प्रभावित किया गया।
चार फीसदी वोट का अंतर
2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच महज 4 प्रतिशत वोट का अंतर रहा। 90 में से करीब 5 सीटों पर भाजपा 5000 से भी कम वोटों से जीती। कांकेर -16वोट,अंबिकापुर-94वोट,पत्थलगांव255 वोट,पाली-तनाखार 714 वोट, भरतपुर-सोनहत 4919 वोट से चुनाव जीती।
वोट चोर गद्दी छोड़ो अभियान
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर का कहना है कि पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक और महाराष्ट्र में वोट चोरी के मामले को उठाया है।उसी को आधार करके प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी राज्य में इस गड़बड़ी की आशंका पर अपने सभी जिला के नेता व कार्यकर्ताओं को विधानसभा वार वोटर लिस्ट का परीक्षण करने कहा है। परीक्षण में मिली गड़बड़ियों को उजागर करने और प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सूचना देने के भी निर्देश दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के इस कदम पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने निशाना साधा है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव का कहना है कि यह कांग्रेस की मति भ्रम की स्थिति को स्पष्ट करता हैण् वोट चोरी का आरोप लगाना लोकतंत्र संविधान और जनता के निर्णय का अपमान है कांग्रेस के शासनकाल में बूथ कैप्चरिंग और वोट चोरी की घटनाएं होती थी। कांग्रेस अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए इस तरह के आरोप लगा रही है।