
Congress responsibility to save the alliance
मुंबई (ब्यूरो)। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने INDIA गठबंधन पर चल रही चर्चा में कांग्रेस की भूमिका पर जोर दिया। सोमवार को उन्होंने कहा कि गठबंधन को बचाना कांग्रेस की ज़िम्मेदारी है। राउत पहले भी गठबंधन को बनाए रखने में अपनी सहयोगी पार्टी, कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका पर टिप्पणी कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि INDIA गठबंधन को बचाना कांग्रेस की ज़िम्मेदारी है। शिवसेना (यूबीटी) नेता ने जोर देकर कहा कि अगर गठबंधन को बचाना है, तो सभी दलों के बीच संवाद मजबूत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अगर INDIA गठबंधन को बचाना है या मजबूत बनाना है, तो सबसे पहले बातचीत जरूरी है।
बड़े भाई का धर्म निभाएं कांग्रेस
राउत ने कहा कि गठबंधन में बड़े भाई की भूमिका निभाते हुए कांग्रेस की यह जिम्मेदारी हैकांग्रेस को आगे बढ़कर बातचीत शुरू करनी चाहिए। । उन्होंने 2024 के आम चुनावों में बीजेपी की अगुवाई वाले NDA को बहुमत हासिल करने से रोकने में INDIA गठबंधन की सफलता की भी सराहना की।
लोकसभा चुनाव के बाद गठबंधन की बैठक नहीं हुई
संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस को गठबंधन में प्रमुख भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने INDIA गठबंधन के भविष्य पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद गठबंधन की कोई बैठक नहीं हुई, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। राउत ने कहा कि INDIA गठबंधन ने लोकसभा चुनाव बहुत अच्छे से लड़ा, लेकिन उसके बाद गठबंधन की कोई बैठक नहीं हुई। जो दुर्भाग्यपूर्ण है। यह कांग्रेस की जिम्मेदारी है क्योंकि यह बड़े भाई की भूमिका में है।
INDIA गठबंधन पर उमर अब्दुला ने क्या कहा?
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान के बाद INDIA गठबंधन की प्रासंगिकता पर चर्चा शुरू हुई। अब्दुल्ला ने कहा था कि अगर गठबंधन में संवाद और बैठकों की कमी के कारण ऐसी अस्पष्टता बनी रहती है, तो इसे समाप्त कर देना चाहिए। अब्दुल्ला ने कहा था कि यह अच्छा होगा अगर INDIA गठबंधन के सभी हित चाहने वालों को बुलाया जाए। इस पर स्पष्टता हो कि क्या यह केवल संसदीय चुनावों के लिए था। अगर ऐसा है तो इसे खत्म कर दें, और हम अपना काम अलग-अलग जारी रखेंगे।