
Congress press conference in 57 cities from today on national herald
नई दिल्ली(ब्यूरो)। कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ देशव्यापी अभियान की शुरुआत कर दी है। पार्टी ने घोषणा की है कि वह आज से 24 अप्रैल तक देश के सभी राज्यों में प्रेस कॉन्फ्रेंस (PC) आयोजित करेगी। इस अभियान की मुख्य टैगलाइन है “कांग्रेस का सत्य, BJP का झूठ”।कांग्रेस के अनुसार इन प्रेस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे “झूठ और भ्रामक प्रचार” को जनता के सामने लाना है।
BJP का झूठ सबसे सामने लाया जाएगा
नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पहली चार्जशीट में सोनिया-राहुल का नाम आने के विरोध में कांग्रेस देशभर में आज सोमवार से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। 21 से 27 अप्रैल के बीच 57 शहरों में 57 प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इस अभियान का नाम ‘कांग्रेस का सच, भाजपा का झूठ’ रखा गया है। पार्टी ने कहा- इस दौरान भाजपा का झूठ सबसे सामने लाया जाएगा।
57 नेताओं की लिस्ट
कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने रविवार को ‘X’ पर जानकारी देते हुए लिखा- विजयवाड़ा से वाराणसी, कश्मीर से तिरुवनंतपुरम तक कांग्रेस नेता भाजपा के झूठ और स्वतंत्रता संग्राम के जीवित स्मारक ‘नेशनल हेराल्ड’ को खत्म करने के राष्ट्रविरोधी प्रयासों को उजागर करने के लिए पूरे भारत में फैल रहे हैं।पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले 57 नेताओं की लिस्ट भी शेयर की। इसमें मणिकम टैगोर, गौरव गोगोई, पी चिदंबरम, सुप्रिया श्रीनेत, अशोक गहलोत, शशि थरूर, पवन खेड़ा, भूपेश बघेल, कन्हैया कुमार, रणदीप सिंह सुरजेवाला, राजीव शुक्ला, अलका लांबा जैसे कई बड़े नेताओं के नाम शामिल है।
पार्टी ने चार मुख्य मुद्दों पर भाजपा को घेरने की योजना बनाई है:
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस का कहना है कि भाजपा जनता को गुमराह कर रही है और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन के समय जानबूझकर दिल्ली, लखनऊ और मुंबई में नेशनल हेराल्ड की संपत्तियां अटैच कीं। इससे पहले भी मोदी सरकार ने ED और CBI के जरिए कांग्रेस नेताओं पर छापे मारकर रायपुर अधिवेशन को बाधित करने की कोशिश की थी।
संविधान को लेकर भी कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है और संविधान के मूल मूल्यों के साथ खिलवाड़ कर रही है।
वक्फ कानून के संदर्भ में भी कांग्रेस ने दावा किया है कि भाजपा धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए जानबूझकर झूठ फैला रही है।
बिहार चुनाव को लेकर भी कांग्रेस ने भाजपा पर भ्रामक प्रचार और तथ्यहीन आरोपों का सहारा लेने का आरोप लगाया है।कांग्रेस प्रवक्ताओं की टीम इन सभी विषयों पर जनता के सामने तथ्यों को रखने और भाजपा के बयानों की जवाबदेही तय करने के लिए राज्यों में मीडिया के माध्यम से संवाद करेगी।
25 अप्रैल से कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा- अहमदाबाद अधिवेशन में पारित प्रस्ताव के तहत 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ‘संविधान बचाओ’ रैलियां आयोजित की जाएंगी। इसके बाद 3 मई से 10 मई तक जिला स्तर पर भी इसी तरह की रैलियां की जाएंगी। 11 मई से 17 मई तक देशभर के 4,500 विधानसभा क्षेत्रों में संविधान बचाओ रैलियां आयोजित की जाएंगी। 20 मई से 30 मई तक संविधान बचाने के लिए घर-घर जाकर अभियान चलाया जाएगा।