
राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर (ब्यूरो)। भूपेश बघेल के घर ईडी की दबिश का मामला विधानसभा में गूंजा है। इस दौरान विपक्ष ने चैतन्य बघेला की गिरफ्तारी पर विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि ईडी का दबाव है। भूपेश बघेल के यहां ईडी का छापा पड़ा है। आज बच्चे का जन्मदिन है और उसे उठा लिया गया। ये सब सरकार के दबाव में हो रहा है। कांग्रेस विधायक सदन से बाहर निकल गए हैं।
चैतन्य का कनेक्शन शराब घोटोल से
छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक चैतन्य बघेल की यह गिरफ्तारी शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।चर्चा है कि चैतन्य की गिरफ्तारी महादेव सट्टा ऐप से जुड़ी भी हो सकती है। फिलहाल ED की टीम रायपुर लेकर जा रही है। जहां उनसे पूछताछ होगी। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता भी पीछे-पीछे ED दफ्तर जा रहे हैं। रायपुर में वह ED दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करेंगे। चैतन्य बघेल का आज जन्मदिन भी है।