
Chief minister will give a gift of rs 5175 crore to mauganj
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने कहा जहां कांग्रेस के लोग रहते हैं धर्मों के आधार पर लोगों को बांटते हैं। देश की आर्थिक दुरावस्था के लिए अगर कोई जवाबदार है तो वो केवल कांग्रेस है। हमारे देश में कई घुसपैठियों को कांग्रेस आज भी पाल पोस रही है। क्यों कांग्रेस दमदारी से बांग्लादेश की घटनाओं के बारे में नहीं बोलती क्योंकि उसे वोट बैंक का खतरा लगता है।
बयान पर पलटवार
सीएम डाॅ मोहन यादव झारखंड प्रचार के लिए रवाना होने से पहले यह बात कही। उन्होंने राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम पायलट के बयान पर पलटवार किया है।दरअसल गुरुवार को भोपाल पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी नेताओं के बयान बंटेंगे तो कटेंगे पर कहा था कि बडे़ पदों पर बैठे जिम्मेदार लोगों द्वारा इस तरह की हल्की भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। हम कांग्रेस के लोग तो कहते हैं कि पढ़ेंगे तो बढ़ेंगे।
सभी धर्मों का सम्मान
सीएम डाॅ मोहन यादव ने कहा भाजपा के साथ बढ़िए देश के साथ रहिए सनातन की जड़ों के साथ जुड़िए। भाजपा के सभी धर्मों का सम्मान करते हुए सबको साथ लेकर चलने सबका साथ सबका विकास जो भावना प्रधानमंत्री जी की है उसमें सबका विकास निहित है।
पढ़ेंगे तो बढ़ेंगे
सचिन पायलट ने भोपाल में विजयपुर उपचुनाव में प्रचार के लिए रवाना होने से पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के आवास पर मीडिया से चर्चा में कहा था मुझे बड़ा अफसोस होता है जब बडे जिम्मेदार पदों पर बैठे हुए लोग हल्की भाषा का प्रयोग करते हैं। लोकसभा चुनाव में कहा गया था कि कांग्रेस का राज आ जाएगा तो बहनों के मंगलसूत्र छीन लिए जाएंगे। आपकी भैंस चोरी कर ली जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं बंटेंगे तो कटेंगे। मैंने कहा कि हम सब कांग्रेसी सकारात्मक नारा देना चाहते हैं। हम कहते हैं कि पढ़ेंगे तो बढ़ेंगे। नौजवानों को इस प्रकार के संस्कार देने चाहिए।