
Congress flywheel jam against ED in chhattisgarh ,not left from hear
राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर(ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तार खिलाफ कल 33 जिलों में चक्काजाम करेगी। कांग्रेस ने होने वाले प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी (चक्का जाम) को सफल बनाने के लिए राज्य के अलग-अलग नेशनल हाईवे पर सीनियर नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। सरगुजा, बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग में मंगलवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चक्काजाम किया जाएगा।प्रदेशभर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
स्कूली बसों और एम्बुलेंस को छूट
रायपुर में VIP रोड में श्रीराम मंदिर चौक (करेंसी टावर) के पास नेशनल हाईवे जाम करेंगे। धरसींवा और धनेली में भी NH जाम करेंगे। वहीं बिलासपुर में सकरी-पेंड्रीडीह फ्लाई ओवर के नीचे नाकेबंदी करेंगे, जिससे रायपुर-बिलासपुर आने जाने वालों को परेशानी हो सकती है। हालांकि स्कूली बसों और एम्बुलेंस को छूट दी गई है।
जगदलपुर के आमागुड़ा चौक पर
जगदलपुर में से जगदलपुर के आमागुड़ा चौक पर चक्काजाम होगा। इससे जगदलपुर-रायपुर आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं दुर्ग में सबसे ज्यादा 6 जगहों को ब्लॉक करने की तैयारी है। अगर आप इन रास्तों से गुजर रहे हैं, तो सावधानी से जाएं।
रायपुर समेत 12 जिलों में प्रदर्शन
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के खिलाफ आंदोलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व CM भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। इसके साथ ही कांग्रेस ने रायपुर समेत 12 जिलों में प्रदर्शन सफल बनाने प्रभारियों की नियुक्ति की है।
चैतन्य की गिरफ्तारी के विरोध में चक्का जाम
दरअसल, 18 जुलाई को भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भिलाई से ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने गिरफ्तार किया है। ED का आरोप है कि शराब घोटाले की रकम से चैतन्य को 16.70 करोड़ रुपए मिले हैं। शराब घोटाले से मिले ब्लैक मनी को रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट किया गया। रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने चैतन्य को 22 जुलाई तक ED की 5 दिन की रिमांड पर भेजा है।
इन नेताओं पर चक्का जाम की जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 22 जुलाई को होने वाले प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी (चक्का जाम) को सफल बनाने के लिए राज्य के अलग-अलग नेशनल हाईवे पर सीनियर नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें रायपुर, धमतरी, दुर्ग, सरगुजा, रायगढ़, बस्तर जैसे इलाकों के लिए 12 प्रभारी नेताओं की नियुक्ति की है।
रायपुर में में 6 जगहों पर चक्काजाम
रायपुर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे ने बताया कि रायपुर के मैग्नेटो मॉल के सामने नेशनल हाईवे को जाम किया जाएगा। इसी के साथ ही रायपुर जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में धरसींवा में चक्का जाम करेंगे। रायपुर में मुंबई-कोलकाता नेशनल हाईवे पर VIP चौक तेलीबांधा, आरंग, अभनपुर, तिल्दा, खरोरा में नाकेबंदी होगी।
बिलासपुर में यहां होगा चक्का जाम
बिलासपुर में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक कांग्रेसी सकरी-पेंड्रीडीह फ्लाई ओवर के नीचे रास्ता रोककर चक्काजाम करेंगे। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि पीसीसी के आह्वान पर शहर और जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर-रायपुर हाईवे पर आर्थिक नाकेबंदी करेगी।बिलासपुर में पेंड्रीडीह फ्लाई ओवर के नीचे कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी के कार्यक्रम में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी सहित पार्टीजन आर्थिक नाकेबंदी में शामिल रहेंगे। आर्थिक नाकेबंदी के दौरान स्कूल बस और एम्बुलेंस को छूट दी गई है।
अंबिकापुर में बनारस हाईवे पर
सरगुजा जिले में जिला कांग्रेस कमेटी अंबिकापुर के बनारस रोड पर BTI के पास विरोध प्रदर्शन करेगी। बनारस रोड को चक्काजाम के लिए इसलिए चुना गया है, क्योंकि यह रास्ता छत्तीसगढ़ को उत्तर भारत से जोड़ता है। इस मार्ग पर बड़ी संख्या में मालवाहक वाहनों की आवाजाही रहती है।