
नई दिल्ली (ब्यूरो ).विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने 21 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। केंद्रीय कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद कांग्रेस ने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपने पुराने और दिग्गज नेता संदीप दीक्षित को उतारा है। शीला दीक्षित इसी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती थीं। पटपड़गंज सीट से चौधरी अनिल कुमार मैदान में होंगे, जहां से आप के अवध ओझा प्रत्याशी बनाए गए हैं।
मीनाक्षी की अध्यक्षता में बनी सूची
पिछले दिनों मीनाक्षी नटराजन की अध्यक्षता वाली प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की हुई बैठक में 21 नामों की सूची तैयार की गई थी। बृहस्पतिवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की उपस्थिति में सीडब्ल्यूसी की बैठक में इस सूची को मंजूरी दी गई।
आप के बागी अब्दुल रहमान
पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली से चुनाव मैदान में उतारा है। सीलमपुर से टिकट कटने के बाद आम आदमी पार्टी छोड़कर पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल होने वाले अब्दुल रहमान को भी चुनावी रण में उतारा जा रहा है। दिल्ली के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ एक बार फिर से बल्लीमारान से चुनाव लड़ेंगे।
कौन कहां से चुनाव लड़ेगा
अभिषेक दत्त – कस्तूरबा नगर
अनिल चौधरी – पटपड़गंज
मुदित अग्रवाल – चांदनी चौक
हारून यूसुफ – बल्लीमारान
अली मेहंदी – मुस्तफाबाद
अब्दुल रहमान – सीलमपुर (मौजूदा विधायक)
आदर्श शास्त्री- द्वारका
अरुणा कुमारी- नरेला
मंगेश त्यागी- बुराड़ी
शिवांक सिंघल- आदर्श नगर
जयकिशन- सुल्तानपर माजरी (एससी)
प्रवीण जैन- शालीमार बाग
अनिल भारद्वाज- सदर बाजार
पीएस बावा- तिलक नगर
राजेंद्र तंवर- छतरपुर
जय प्रकाश- अंबेदकर नगर (एससी)
गर्वित सिंघवी- ग्रेटर कैलाश