
Congress be came aggressive on corruption and fraud in mp
भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा के बाहर गांधी प्रतिमा के पास कांग्रेस विधायकों ने गुरुवार को अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान प्रदेश में भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया ।साथ इन नेताओं ने सरकार को कुंभकर्ण का रूप दिखाकर उसे जगाते हुए नजर आए।
कुंभकर्ण के किरदार को देखते हैं
उज्जैन जिले के महिदपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन कुंभकर्ण बनकर पहुंचे । ठीक उसी तरीके से तैयार हुए जैसे रामलीला में हम कुंभकर्ण के किरदार को देखते हैं । अपने कपड़े पर उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार लिखा रखा था और परिवहन घोटाला , नल जल योजना घोटाला, महिला अत्याचार , किसानों की समस्या की पर्ची चस्पा कर रखी थी।
सीबीआई जांच की मांग की
इससे पहले सदन में कांग्रेस विधायकों ने आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा मामले की सीबीआई जांच की मांग की। उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा- 2016 में तत्कालीन परिवहन मंत्री ने सौरभ शर्मा की नियुक्ति के लिए पत्र लिखा था। मंत्री के निर्देश के आधार पर ही प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई थी।
महिदपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बोस कुंभकरण के गेटअप में सड़क पर लेटे।
दिनभर हंगामें के बाद
सीबीआई जांच की मांग के बीच ही स्पीकर ने दूसरे ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह को बुलाया। इस पर कांग्रेस विधायक, नेता प्रतिपक्ष के टेबल के पास इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे। फिर सदन से वॉक आउट कर दिया। दिनभर हंगामें के बाद सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
कुंभकर्ण के वेश में विधानसभा पहुंचे विधायक
महिदपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बोस कुंभकर्ण के गेटअप में विधानसभा पहुंचे। उन्होंने सड़क पर लेटकर सरकार पर परिवहन घोटाले, बेरोजगारी औ किसानों के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस के विधायकों ने पुंगी बजाकर उन्हें उठाने की कोशिश की।इस प्रदर्शन पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- कांग्रेस फोटो खिंचाने के लिए प्रदर्शन कर रही है। विधानसभा में जनता की समस्याओं के बारे में चर्चा होनी चाहिए। हम इसके लिए हर समय तैयार हैं।
सरकार कुंभकर्ण की नींद सो रही
कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि सरकार कुंभकर्ण की तरह सो रही है । इसलिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं । हालांकि, हमारी कोशिश के बाद कुंभकर्ण जग तो गया, लेकिन सरकार नहीं जागी ।उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार हो रहा है ।सोने की ईट किसकी थी, अब तक पता नही चला. कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है । महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है और सरकार कुंभकर्ण की नींद सो रही है ।