
Complaint with collector,21 are working,wages are becoming 75
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट। कलेक्टर मृणाल मीना की अध्यक्षता में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ, एडीएम जीएस धुर्वे और एसडीएम गोपाल सोनी ने संयुक्त रूप से जन समस्याएं सुनी की। जनसुनवाई में कुल 103 आवेदकों ने आवेदन किये। बालाघाट के कटंगी जनपद के नवेगांव ग्राम पंचायत में मीनाक्षी तालाब निर्माण में अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने की। ग्रामीण मजदूरों ने पंचायत सचिव और मेट पर गंभीर आरोप लगाए।
इसलिए मजदूरी काटी
ग्रामीण रतनलाल सोनवाने ने बताया कि तालाब का निर्माण उनके और उनके चाचा के खेत में हो रहा है। वहां सिर्फ 21 मजदूर काम कर रहे हैं। लेकिन मजदूरी 54 से 75 लोगों की दर्ज की जा रही है।महिला मजदूर मीना टेंभरे ने शिकायत की कि सचिव ने निर्धारित 240 रुपए की जगह मात्र 209 रुपए मजदूरी दी। विरोध करने पर सचिव ने उन्हें धमकाया और कहा कि काम कम करने के कारण मजदूरी काटी गई है।
राशि में अनियमितता कर रहा
सरपंच प्रतिनिधि युवराज वाघाड़े का कहना है कि पंचायत में स्थायी सचिव नहीं है। रोजगार सहायक को सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह सरपंच से योजनाओं के क्रियान्वयन पर कोई चर्चा नहीं करता। सरपंच ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर रोजगार सहायक से बात की जाएगी।ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की जांच कर दोषी सचिव और मेट के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उनका आरोप है कि सचिव शासन की राशि में अनियमितता कर रहा है।
कॉलोनी पर प्रकरण विचाराधीन
वारासिवनी स्थित न्यू विवेकानंद कॉलोनी निवासी ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए कहा कि सर्वसुविधायुक्त कॉलोनी बताया गया था। अवैध कॉलोनी में किसी प्रकार की सुविधा नही है। आवेदन के सम्बंध में वारासिवनी एसडीएम आरआर पांडे से कलेक्टर श्री मीना ने जानकारी ली। बताया गया कि इस कॉलोनी का प्रकरण विचाराधीन है, कलेक्टर श्री मीना ने निर्देश दिए है कि कॉलोनीनाइजर पर नगर पालिका द्वारा एफआईआर दर्ज कराई जाए।
रास्ते के विवाद को सुलझायेंगा दल
जनसुनवाई में भरवेली के राजेश शिववंशी ने आवेदन में बताया कि एक टाइल्स फैक्टरी से उसके खेत मे जाने का मार्ग अवरुद्ध किया जा रहा है। मामलें की सुनवाई करते हुए एसडीएम गोपाल सोनी ने तहसीलदार से इस सम्बंध में जानकारी ली । एसडीएम श्री सोनी ने आवेदक से कहा कि गुरुवार को मौका स्थल पर दल पहुँचकर कार्यवाही करेगा। लालबर्रा में बिरसोला के आवेदक द्वारा भूमि का बटांकन नही करने के सम्बंध में आवेदन दिया गया। इस मामले में कलेक्टर श्री मीना ने तहसीलदार स जानकारी ली साथ ही कहा कि बटांकन जैसे मामलें तुरंत निराकृत करें। इसके अलावा इसकी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ।