
Compensation not receved despite land acquisition
बालाघाट। कलेक्टर ने मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में जिले के अलग-अलग विकासखंडो से आए आवेदकों की समस्याएं सुनी गई। जहां कलेक्टर मीना ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से संबंधित आवेदनों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण करे। वही सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि शिकायतों के निराकरण में बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें।
जनसुनवाई में कुल 79 आवेदकों ने अपनी समस्याएं सुनाई। जनपद पंचायत लालबर्रा में पदस्थ सेवानिवृत्त कर्मचारी राकेश ने बताया कि उपादान की राशि से 1,53,578 रुपए काट कर शेष राशि प्रदान की गई है। जिस पर पेंशन अधिकारी को मामले की जांच कर समाधान करने के निर्देश दिए गए। वहीं तहसील परसवाड़ा अंतर्गत मछली पालन से संबंधित शिकायत प्रस्तुत की गई। जिसमे बताया गया कि जलाशय जपं परसवाड़ा के अधीन होने के बावजूद भी ग्राम केशलेवाड़ा के कृषकों द्वारा जबरन मछली पालन जलाशय को जेसीबी द्वारा खुदाई कर कृषि युक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर मीना ने जपं परसवाड़ा सीईओ को मामले की जांच कर न्यायोचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
देवी तालाब की शिकायत
जनसुनवाई के दौरान नगर के हृदय स्थल में स्थित देवी तालाब की साफ सफाई के संबंध में शिकायत प्रस्तुत की गई। जिसमें बताया गया कि नपा द्वारा लगातार देवी तालाब को प्रदूषित किया जा रहा है। शहर की नालियों में बहने वाले प्रदूषण मल जल को नालियों और नालों के माध्यम से सीधे देवी तालाब में छोड़ा जा रहा है जिसके कारण देवी तालाब में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। कलेक्टर मीना ने एसडीएम गोपाल सोनी को मामले की जाँच कर में संबंधित दोषी को नोटिस दिए जाने के लिए निर्देशित किया। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग में आने वाले ग्राम खुरसोड़ी निवासी रोमन नगपुरे ने शिकायत में बताया कि नेशनल हाईवे मार्ग 543 के चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण की गई है जिसकी मुआवजा राशि अब तक प्राप्त नहीं हुई है। जिस पर कलेक्टर मीना ने मामले की जांच कर राशि भुगतान करने के निर्देश दिए है।