
Cleaning of drains begins before monsoon to avoid water logging
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट नगर पालिका और नगरपालिका वारासिवनी ने मानसून से पहले शहर में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान शुरू किया है। नगर के सभी छोटे बड़े नालों की सफाई के लिए जेसीबी और पोकलैन मशीनें लगाई गई हैं। बालाघाट में नपाध्यक्ष भारती ठाकुर परिषद प्रतिनिधियों के साथ सफाई कार्यों का निरीक्षण कर रही हैं। वहीं सीएमओ सुश्री डेहरिया ने बताया कि बारिश से पहलें निकाय क्षेत्रान्तार्गत 85 से 90 प्रतिशत नाला नालियों की साफ सफाई कर, कीटनाशक पाउडर का छिड़काव किया जा चुका है।
बालाघाट में नालों की सफाई
नगरपालिका ने शहर के वार्ड नंबर 24, 28ए 32 के साथ 2, 3, 4, 5, 6 और 29 में नालों की सफाई पोकलेन मशीन से कराई गयी। वार्ड नंबर 1, 11, 13, 32, 33 और बाहरी क्षेत्रों में भी विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सर्किट हाउस रोड गुरुद्वारा क्षेत्र गुजराती समाजवाड़ी और एमएलबी स्कूल मार्ग के नालों की भी सफाई की जा रही है।
दस फीसदी सफाई बची
वरासिवनी सीएमओ सुश्री डेहरिया ने बताया कि सिर्फ दस प्रतिशत ही सफाई बची है। वह भी दो तीन दिनों मे हो जाएगी। इस बार उम्मीद है कि वर्षा के दौरान किसी भी वार्ड अथवा सार्वजानिक स्थान, मार्गो आदि पर किसी भी प्रकार के चोक के कारण जल भराव जैसी स्थिति निर्मित नहीं होगी। पानी नाला नालियों के माध्यम से सुगमता से निकासी हो जाएगा। नगर स्वच्छता के सभी उपाय एवं कार्य निकाय द्वारा पूर्ण किये जा रहे है।
3 करोड़ रुपए का टेंडर जारी
हर साल बारिश में जलभराव की समस्या से जूझ रहे हनुमान चौक के लिए नगरपालिका ने 3 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया है। नपा ने टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही काम शुरू करने का आश्वासन दिया है। रेलवे लाइन के किनारे बहने वाले नाले, बुढ़ी, भटेरा मार्ग और बैहर रोड के नालों की भी सफाई की जा रही है।नपाध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि सफाई अभियान के दौरान प्लास्टिक, कांच की बोतलें, पॉलिथिन एवं अन्य कूड़ा-करकट नाले एवं नालियों में डाल दिया जाता है जो जल निकासी में बाधा उत्पन्न करता है। उन्होंने कहा मानसून के दौरान भारी बारिश के समय नाले-नालियों से सही तरीके से जल निकासी हो सके जिससे कि वार्डवासियों को जलभराव जैसी समस्या का सामना ना करना पड़े, इसे लेकर सफाई अभियान चलाया जा रहा है।