
Cioud burst in kishtwar,33 people died
राष्ट्रमत न्यूज,नई दिल्ली(ब्यूरो) । जम्मू कश्मीर में बादल फटने घटना किश्तवाड़ जिले के सब डिवीजन पद्दार में हुई। इससे मचैल चंडी माता मंदिर जाने वाले लोग इसकी चपेट में आ गए। जम्मू और कश्मीर में जम्मू क्षेत्र के के मचैल गांव में स्थित दुर्गा का एक मंदिर है। इस मन्दिर को ‘मचैल माता मन्दिर’ के नाम से जाना जाता है।किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। । इनके 28 शव भी मिल गए हैं। अब तक 65 लोगों को बचाया गया है। करीब 200 लोग लापता हैं। मृतकों में दो सीआईएसएफ के जवान भी शामिल हैं। 100 से अधिक घायलों को अठोली उप-ज़िला अस्पताल लाया गया है। बचाव अभियान जारी है और वायु सेना को भी लोगों को निकालने के लिए सतर्क कर दिया गया है।
सभी बाढ़ के पानी में बह गए
हादसा उस समय हुआ जब हजारों श्रद्धालु मचैल माता यात्रा के लिए किश्तवाड़ में पड्डर सब-डिवीजन में चशोटी गांव पहुंचे थे। यह यात्रा का पहला पड़ाव है। बादल वहीं फटा है, जहां से यात्रा शुरू होने वाली थी। यहां श्रद्धालुओं की बसें, टेंट, लंगर और कई दुकानें थीं। सभी बाढ़ के पानी में बह गए।मचैल माता तीर्थयात्रा हर साल अगस्त में होती है। इसमें हजारों श्रद्धालु आते हैं। यह 25 जुलाई से 5 सितंबर तक चलेगी। यह रूट जम्मू से किश्तवाड़ तक 210 किमी लंबा है और इसमें पद्दर से चशोटी तक 19.5 किमी की सड़क पर गाड़ियां जा सकती हैं। उसके बाद 8.5 किमी की पैदल यात्रा होती है।
देर रात बादल फटा, मलबे में पेट्रोल पंप दबा
हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार रात भारी बारिश हुई। कोटखाई के खलटूनाला की पहाड़ियों में सुबह 3 बजे बादल फटने से नाले में मलबा आ गया। इससे तराई में बना पेट्रोल पंप और 6 से ज्यादा गाड़ियां दब गईं। पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई।
396 सड़कें बंद हो गईं
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और शिमला में बुधवार शाम को भी 4 जगह बादल फटे। कुल्लू के श्रीखंड और तीर्थन वैली, शिमला जिला के फाचा के नांटी गांव और काशापाठ में बादल फटने के बाद नदी-नालों में बाढ़ आ गई।अचानक आई बाढ़ में फंसे 4 लोगों को सेना ने रेस्क्यू किया। इन लोगों को पूह मिलिट्री कैंप में ले जाया गया। भारी बारिश के कारण ऊना, कुल्लू के बंजार सब डिवीजन, शिमला के जुब्बल और मंडी के थुनाग में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।हिमाचल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में बारिश और उससे जुड़ी घटनाओं में 396 सड़कें बंद हो गईं हैं।