
Chital dies due to dog attack
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बिरसा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत दमोह सर्किल के ग्राम कनिया में आवारा श्वानों ने वन्य प्राणी चीतल पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वन विभाग ने चीतल का पीएम कराकर अधिकारियों के समक्ष दाह संस्कार कर दिया।
ग्रामीणों ने श्वानों को भगाया
दमोह उपवन परिक्षेत्र अधिकारी जीवनलाल वरकडे ने बताया कि बिरसा वन परिक्षेत्र अंतर्गत दमोह सर्किल के ग्राम कनिया में जंगल के करीब खेत में आवारा श्वानों ने एक चीतल के ऊपर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी सूचना खेत में कार्य करने वाले ग्रामीणों ने वन विभाग को दिया। ग्रामीणों ने श्वानों को मार भगाया। वन विभाग की टीम चीतल को लेकर इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी, अस्पताल पहुंचने के पहले ही चीतल ने दम तोड़ दिया। मृत चीतल का पीएम कराकर वन विभाग ने दाह संस्कार कर दिया।