
Register pending scholarship application up to 15
रीवा ।. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से वरिष्ठ नागरिकों को किसी एक तीर्थ स्थल की नि:शुल्क यात्रा कराई जाती है। इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो आयकर दाता नहीं हैं तीर्थयात्रा कर सकते हैं। महिलाओं को आयु सीमा में दो वर्ष की छूट दी गई है।
इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि रीवा रेलवे स्टेशन से तीर्थ दर्शन ट्रेन 21 नवम्बर को द्वारका के लिए प्रस्थान करेगी। पात्र बुजुर्ग तीर्थ दर्शन यात्रा का लाभ लेने के लिए तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय अथवा नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्रों की जाँच के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय टीम बनाई गई है। इसके द्वारा पात्र
तीर्थ यात्रियों की सूची तैयार की जाएगी। कलेक्टर ने पात्र बुजुर्गों से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ उठाने की अपील की है।