
Chhindwara ig sachin gets additional charge of jablpur range
जबलपुर । जबलपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अनिल सिंह कुशवाह (IPS) 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति के बाद शासन ने छिंदवाड़ा रेंज के आईजी सचिन अतुलकर को जबलपुर रेंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इस संबंध में गृह विभाग द्वारा आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है।आईपीएस सचिन अतुलकर एक अनुशासित, कर्मठ और प्रभावी पुलिस अधिकारी माने जाते हैं। उन्होंने अपनी सेवाओं के दौरान विभिन्न जिलों में अपने नेतृत्व कौशल का परिचय दिया है। छिंदवाड़ा रेंज में उनकी नियुक्ति के दौरान अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में भूमिका सराहनीय रही है।
प्रभावी कदम उठाएंगे
अतुलकर की गिनती तेजतर्रार अधिकारियों में होती है। वे हमेशा जनता और पुलिस बल के बीच तालमेल बिठाकर काम करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासनप्रियता के कारण ही उन्हें जबलपुर रेंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईजी अतुलकर के नेतृत्व में जबलपुर जोन में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किए जाने की संभावना है। उनके रणनीतिक दृष्टिकोण और प्रभावी निर्णय लेने की क्षमता को देखते हुए माना जा रहा है कि वे जबलपुर में अपराध नियंत्रण और पुलिस सुधार के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे।
समस्याओं का त्वरित समाधान करें
आईजी सचिन अतुलकर ने अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करते ही संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में कोई ढील न बरती जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जनता से सीधा संवाद बनाए रखें और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करें।
नई योजनाएं लागू करेंगे
आईजी सचिन अतुलकर के नेतृत्व में जबलपुर पुलिस प्रशासन में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उनकी कार्यशैली को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि वे अपराधियों पर सख्ती बरतेंगे और आम जनता को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने के लिए नई योजनाएं लागू करेंगे।