
Chhattishgarh girl were called with greed for 40000
रायपुर। छत्तीसगढ़ की नाबालिग लड़कियां बिहार के रोहतास रेडलाइट एरिया में पकड़ी गयी। छत्तीसगढ़ की 41 नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया गया था। पकड़ी गयी सभी 41 लड़कियों को दलाल ने 30 से 40 हजार रुपए कमाने का लालच देकर बुलाया था। पुलिस ने पांच दलालों को गिरफ्तार भी किया है। कांग्रेस का कहना है कि इस मामले में सरकार को एसआईटी गठित कर मामले की जांच करनी चाहिए। आखिर इस गिरोह में कौन कौन लोग शामिल हैं।
ऑर्केस्ट्रा में काम के बहाने ले गए
पुलिस जांच में पता चला कि, दलाल ने छत्तीसगढ़ के रायपुर, राजनांदगांव, मुंगेली, बलौदाबाजार, और दुर्ग जिलों से नाबालिग लड़कियों को 30 से 40 हजार की नौकरी और ऑर्केस्ट्रा डांस का लालच देकर बिहार ले गया था। करीब 2 साल से नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार करवाया जा रहा था। रोहतास एसपी ने कार्रवाई के लिए एक स्पेशल टीम बनाई थी। जिसका नेतृत्व एसपी ही कर रहे थे। उनके साथ 60 की संख्या में पहुंचे पुलिस बल के जवान और महिला बटालियन की और महिला बटालियन की पुलिसकर्मी छापेमारी दल में शामिल थी।
देह व्यापार करवाया जा रहा था
यहां महिलाओं से ऑर्केस्ट्रा में डांस कराने के नाम पर देह व्यापार में धकेल दिया गया था। जानकारी के अनुसार, करीब 2 साल से नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार करवाया जा रहा था। वहीं, अब पुलिस की छापामार कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ है। इस मामले में राजनीति में शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इस मामले में बीजेपी की विष्णुदेव साय सरकार पर हमला बोला है।
महिलाएं सुरक्षित नहीं-कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि एक तरफ सरकार महिला दिवस की शुभकामना का विज्ञापन छपाती है इसी दिन यह खबर सामने आती है की छत्तीसगढ़ की लड़कियां पटना के रेड लाइट इलाके मे बरामद हुई है। इस खबर से राज्य के हर स्वाभिमानी नागरिक का खून खौल रहा है। भाजपा सरकार हमारी बच्चियों को सुरक्षित नहीं रख पा रही है। राज्य मे जब से भाजपा की सरकार बनी है महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
सरकार को महिलाओं की चिंता नहीं
महिलाओं के प्रति अपराधों मे बढ़ोतरी हो गई है। छत्तीसगढ़ का दूरस्थ इलाका जशपुर बस्तर मानव तस्करी का केंद्र बन गया है। जशपुर, पत्थलगांव जैसे इलाकों से महिलाओं को नौकरी के नाम पर लालच दे कर प्लेसमेंट एजेंसिया दिल्ली मुंबई मे बंधक बना कर अमानवीय व्यवहार करती हैं। इस ओर अनेकों सामाजिक संगठनों ने सरकार का कई बार ध्यान आकृष्ट कराया था लेकिन सरकार को महिलाओं की सुरक्षा की कोई चिंता ही नहीं है।
एसआईटी का हो गठन
प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बिहार मे 41 नाबालिक लड़कियों का रेड लाइट क्षेत्र से बरामद होना दुर्भाग्य जनक है। कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है कि प्रदेश से गायब हुई लड़कियों की पत्तासाजी के लिए तत्काल एसआईटी का गठन कर युद्ध स्तर पर कार्यवाही शुरू की जाए। इसके साथ ही राज्य मे काम करने वाली प्लेसमेंट एजेंसियों की कार्यप्रणाली की भी जांच होनी चाहिए उनसे पूरा ब्यौरा मांगा जाए उन्होंने कितनी लड़कियों को नौकरी के लिए प्रदेश से बाहर भेजा और वे अब कहा हैं?