
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा सरकार बनने का एक वर्ष पूर्ण हो चुका है मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 13 दिसम्बर 2023 को प्रदेश के चौथे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया था जिसको भाजपा एक पर्व के रूप में मना रही है और इसे जनादेश परब का नाम दिया गया है सरकार की सालगिरह की तैयारियां जोरों पर है ।
साय सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए
प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बैठक के विषय में संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के एक वर्ष पूर्ण हो रहे हैं 3 दिसम्बर को प्रदेश में हमारी सरकार बनी और 13 तारीख को मुख्यमंत्री जी के शपथ ग्रहण की सालगिरह है जिसे हम “जनादेश परब” चूंकि छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस की सरकार को उतार कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को पुनः छत्तीसगढ़ की जनता अपना जनादेश दिया और प्रदेश की सेवा करने का अवसर दिया जिसके परिणाम स्वरूप आज प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए विष्णुदेव सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जो भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में इंगित भी किए थे , किसानों के लिए बोनस और 3100 रुपए क्विंटल धान खरीदी , महतारी वंदन योजना के माध्यम से प्रदेश की 70 लाख से अधिक माताओं बहनों को प्रतिमाह 1000 रुपए की राशि उनके खाते में भेजी जा रही है , गरीब के सर पर छत देने का वादा तात्कालिक प्रभाव से लिया गया। जिसके तहत 16 लाख प्रधानमंत्री आवास की प्रक्रिया सरकार बनने के त्वरित पश्चात शुरू कर दी गई थी और ऐसी कई महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन भाजपा सरकार ने सफलता पूर्वक किया और इसी तारतम्य में जनता को धन्यवाद देने हेतु जनादेश परब मनाया जा रहा है जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी की उपस्थिति रहेगी ।