
Chenab river water stopped in india ,plan to stop jhelum

नई दिल्ली (ब्यूरो)। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पानी के लिए पाकिस्तान में गृहयुद्ध की स्थिति निर्मित करने की कोशिश में ऐसा जान पड़ता है।इसलिए कि सरकार ने सिंधु जल समझौता रद्द करने के बाद भारत ने चिनाब नदी का पानी रोक दिया है। जम्मू के रामबन में बने बागतिहारा बांध से चिनाब का पानी रोका गया है। अब कश्मीर में किशनगंगा बांध के जरिए झेलम नदी का पानी रोकने की प्लानिंग चल रही है।
पानी का बहाव रोकेगा भारत
सिंधु जल समझौता रद्द होने के बाद भारत सरकार पाकिस्तान में पानी के बहाव कंट्रोल कर सकती है। जम्मू कश्मीर के रामबन में बना बगलिहार बांध और उत्तरी कश्मीर में बना किशनगंगा बांध की मदद से भारत सरकार जब चाहे पानी का बहाव रोक सकती है और किसी भी समय बांध खोल सकती है।बगलिहार और किशनगंगा बांध बंद करके भारत झेलम और चिनाब नदी का बहाव कम कर सकता है। इससे पाकिस्तान में सूखा पड़ने के आसार रहेंगे। यही नहीं, भारत किसी भी समय बांध को खोल भी सकता है, जिससे पाकिस्तान में बाढ़ आने की संभावना बनी रहेगी।
सिंधु जल समझौता
सिंधु जल समझौता 1960 में विश्व बैंक की मध्यस्थता में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था। इस समझौते के तहत ऊपर की तीन नदियों – सिंधु, चिनाब और झेलम का पानी पाकिस्तान को मिलना था और नीचे की तीन नदियों – रावि, ब्यास और सतलज का पानी भारत इस्तेमाल कर सकता था। हालांकि 23 अप्रैल को इस संधि को तत्काल प्रभाव से रद कर दिया गया है।