
Chair went to get oil for party and makep for jeetu
भोपाल। राजधानी भोपाल में कांग्रेस प्रदेश कार्य समिति की बैठक के दूसरे दिन सभी जिलों से आए पदाधिकारी और नवनियुक्त कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए। इस दौरान बीच बैठक से नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की कुर्सी हटाए जाने और बैठक के बीच से प्रदेश अध्यक्ष पटवारी के बाहर जाने पर बवाल मच गया। भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने इस मामले पर तंज कसते हुए कहा जीतू के लिए पार्टी और सिंघार के लिए कुर्सी गई तेल लेने। बता दें कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के लगातार दूसरे दिन गायब रहने को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई कयास लगाए जा रहे हैं।
जीतू ने सहयोग मांगा
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू होने के बाद सबसे पहले पालिटिकल अफेयर कमेटी के फैसलों को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि हम सभी को एक साथ मिलकर काम करना है। बैठक के पहले दिन पटवारी भावुक हो गए थे। उन्होंने भरी आंखों से पार्टी के सीनियर नेताओं से अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए सहयोग मांगा था। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के अलावा प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह राज्यसभा सांसद अशोक सिंहए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति के अध्यक्ष ड् राजेंद्र कुमार सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य ओमकार सिंह मरकाम, सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित हैं। पटवारी दोपहर दो बजे मीडिया से चर्चा करेंगे।
नई टीम को जिम्मेदारियां सौंपेंगे
किस पदाधिकारी को क्या जिम्मेदारी देना है इसकी रूपरेखा कांग्रेस की पालिटिकल अफेयर्स कमेटी की गुरुवार को हुई बैठक में बना ली गई थी। उपाध्यक्षों को संभाग और महासचिवों को जिलों का प्रभारी बनाकर जिम्मेदारी दी जानी है। आज की बैठक में जिला और ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों को भी संगठन की आगामी रणनीति के बारे में बताया जाएगा। प्रदेश संगठन उन्हें जिला और ब्लाक स्तर पर किए जाने वाले बदलाव के बारे में भी जानकारी देगा।
जाने वालों को नहीं लेंगे
कांग्रेस के मुश्किल वक्त में जो नेता फायदा पाने के लिए बीजेपी में चले गए उन्हें अब दोबारा कांग्रेस में शामिल नहीं किया जाएगा। यह फैसला पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के पहले दिन गुरुवार को लिया गया। इसकी जानकारी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं तक पहुंचाई जाएगी और संगठन को मजबूत बनाने का काम किया जाएगा। बीजेपी में जाने वालों की वापसी की सिफारिश भी अब नहीं सुनी जाएगी।