
Chai wala mayor candidate from bjp in raigarh
रायपुर। बीजेपी ने सभी प्रमुख नगर निगमों में मेयर पद के लिए उम्मीदवारों की घोंषणा कर दी है। इन उम्मीदवारों में रायगढ का उम्मीदवार ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। उसकी वजह यह है कि जीवर्धन चौहान चाय बेचते हैं। उसे बीजेपी ने मेयर का प्रत्याशी बनाया है। जयवर्धन पिछले 29 साल से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। जयवर्धन को मेयर का प्रत्याशी बनाने में प्रमुख हाथ वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी का है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी प्रत्याशियों को जीत की शुभकामनाएं दी हैं और कहा कि मोदी सरकार की गारंटी योजनाओं से पार्टी को सभी निगमों में सफलता मिलेगी।
चौहान चाय बेचकर गुजारा करते हैं
सबसे ज्यादा चर्चा रायगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार जीवर्धन चौहान की हो रही है। चौहान चाय बेचकर अपना गुजारा करते हैं। वे पिछले 29 सालों से बीजेपी के कार्यकर्ता रहे हैं। रायगढ़ नगर निगम सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। यहां से जीवर्धन चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा पार्टी ने इस बार बराबर की भागीदारी से महिला उम्मीदवारों को भी मौका दिया है। रायपुर से मीनल चौबे,दुर्ग से अलका बाघमार,कोरबा से संजू देवी राजपूत,बिलासपुर से पूजा विधानी और अंबिकापुर से मंजूषा भगत को मौका दिया गया है।छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने खुद एक वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि चाय बेचने वाले 29 साल से पार्टी का कार्य कर रहे जमीनी कार्यकर्ता जीवर्धन चौहान को प्रदेश भाजपा ने रायगढ़ महापौर प्रत्याशी बनाया है।
जीवर्धन चौहान रायगढ़ के रेलवे कालोनी, सोनकर पारा निवासी जीवर्धन चौहान ने 1996 में भाजपा की सदस्यता ली थी, जिसके बाद 1998 में उन्हें वार्ड अध्यक्ष बनाया गया ।2004 में भाजयुमो नगर कार्यकारिणी में शामिल करने के बाद 2005 में संगठन में नगर मंत्री, 2006 में नगर उपाध्यक्ष, 2008 में नगर महामंत्री और 2011 में संगठन का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया था ।2023 से 2024 तक प्रदेश मंत्री अजा मोर्चा और जिला भाजपा कार्यसमिति सदस्य के साथ अन्य जिम्मेदारी भी संभाली।