
CEO will commit self ,immolation
कटनी । कटनी में मंगलवार को बहोरीबंद के बीजेपी समर्थित जनपद पंचायत अध्यक्ष लालकमल बंसल ने विरोध प्रदर्शन किया। भरी दुपहरी में वे गेट से लुढ़कते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उनके साथ समर्थक और जिला पंचायत सदस्य भी थे।जनपद पंचायत सीईओ अभिषेक झा पर आरोप लगाते हुए बंसल ने कहा कि सीईओ अभिषेक झा मुझे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। बिना पूछे बैठकों का आयोजन कर रहे हैं और पंचायती राज अधिनियम के उलट जाकर काम कर रहे हैं।
तो आत्मदाह कर लूंगा
बंसल कलेक्टर कार्यालय पहुंचे तो अपर कलेक्टर साधना परस्ते ने मौके पर पहुंचकर उनकी मांगें सुनीं। हालांकि बंसल कलेक्टर से मिलने की मांग पर अड़े रहे। कलेक्टर के नहीं पहुंचने पर उन्होंने जिला प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाया।जनपद अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि अगर एक महीने में कार्रवाई नहीं हुई तो वे आत्मदाह कर लेंगे। इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
CEO बगैर जानकारी एजेंडा जारी कर देते हैं
जनपद पंचायत अध्यक्ष लालकमल बंसल का कहना है कि जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बगैर उन्हें जानकारी दिए एजेंडा जारी करते हैं। बगैर जानकारी दिए सामान्य सभा की बैठक का आयोजन करते हैं।
CEO की मनमानी बढ़ती जा रही
जनपद अध्यक्ष का कहना है कि सीईओ की मनमानी की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से पत्र के जरिए की गई है। बावजूद इसके वरिष्ठ अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण जनपद पंचायत सीईओ की मनमानी बढ़ती जा रही है। सीईओ के मनमानी के कारण ही वे प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं।अध्यक्ष के आरोपों को लेकर पक्ष जानने के लिए भास्कर ने बहोरीबंद जनपद पंचायत सीईओ अभिषेक झा से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।