
Caught with trucks carrying illegal hemp worth 31 lakh
राष्ट्रमत न्यूज,रीवा(ब्यूरो)। अवैध तरीके से 31 लाख रुपए का 448 किलो गांजा ट्रक के सिक्रेट कैबिन में रख कर ले जाने वालों को विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने पकड़ा। जिस ट्रक में गांजा था उसे दूसरे ट्रक में लोड किया जाना था। ट्रक अजगहरा बाईपास पर खड़े थे।एडिशनल एसपी आरती सिंह ने बताया कि मामले में और भी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। मामले की जांच जारी है।
आरोपी अमरपाटन के हैं
ए एसपी आरती सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने अजगरहा बाईपास पर दो संदिग्ध ट्रकों को रोका। जांच के दौरान एक ट्रक के सीक्रेट केबिन से 448 किलो गांजा बरामद हुआ। गांजा ले जाने वाले वीरेन्द्र पटेल और रोहित सिंह दोनों यूपी और अमरपाटन के हैं। जिन दो ट्रकों को जब्त किया गया है उनकी कीमत 60 लाख रुपए है। इस साल रीवा पुलिस ने सबसे अधिक अवैध गांजा पहली बार पकड़ा है।
और भी नाम आ सकते हैं
दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लिया है। गांजा कहां से लाए और कहां ले जा रहे थे। इसका पता कर रही है। अवैध गांजा की तस्करी में कौन कौन लोग हैं उसका भी पता पुलिस कर रही है। अवैध गांजा का पैसा किसने दिया है,आदि जानकारी पुलिस आरोपियों से पता कर रही है। एडिशनल एसपी आरती सिंह ने बताया कि मामले में और भी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। मामले की जांच जारी है।