
Case will be used to use drug snake pooison on elvis yadav
प्रयागराज (ब्यूरो)। यूट्यूबर एल्विश यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने रेव पार्टी में ड्रग्स.सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में चार्जशीट.समन रद्द करने की मांग की याचिका को खारिज कर दिया है। सोमवार को जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव की सिंगल बेंच ने मामले की सुनवाई की।
रेव पार्टी में ड्रग्स
3 नवंबर 2023 को नोएडा में यू.ट्यूबर एल्विश यादव समेत कई लोगों पर थ्प्त् दर्ज हुई थी। पीएफए आर्गेनाइजेशन के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। सभी पर रेव पार्टी में ड्रग्सए स्नेक वेनम के प्रयोग और जिंदा सांपों के साथ पार्टी में ड्रग्स पहुंचाई लगा था।अक्टूबर 2023 में ठश्रच् नेता मेनका गांधी की संस्था पीपल्स फॉर एनिमल्स की ओर से नोएडा पुलिस को एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत की गई थी। थ्प्त् में लिखा था कि एल्विश जिंदा सांपों के साथ दिल्ली छब्त् के फॉर्म हाउस में वीडियो शूट कराता है।
पार्टी में ड्रग्स पहुंचाई
गैरकानूनी रूप से रेव पार्टियों में इन सापों और उनके जहर का इस्तेमाल होता है। रेव पार्टियों में विदेशी लड़कियों के शामिल होने की बात भी सामने आई। आरोप था कि इन पार्टियों में स्नेक वेनम और दूसरे ड्रग्स का सेवन किया जाता था। केस में गिरफ्तार आरोपी राहुल यादव का एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया थाए जिसमें उसने च्थ्। मेंबर को बताया था कि उसने एल्विश की पार्टी में ड्रग्स पहुंचाई थी।
जमानत मिल गई थी
पुलिस को राहुल के पास से 20उस जहर मिला था। सांपों को वन विभाग ने मेडिकल परीक्षण और थ्ैस् जांच के लिए भेजा था। इसमें खुलासा हुआ था कि 5 कोबरा की विष ग्रंथि निकाली गई थी। 17 मार्चए 2024 को एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें 14 दिनों जेल भी हुई थी। हालांकि बाद में उन्हें गुरुग्राम कोर्ट से जमानत मिल गई थी।